विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2023

यह पाकिस्तानी खिलाड़ी World Cup टीम का भी हिस्सा नहीं, लेकिन तीन सालाना अनुबंध में मिला "डबल प्रमोशन"

World Cup 2023 में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना बिल्कुल भी आसान होने नहीं जा रहा

यह पाकिस्तानी खिलाड़ी World Cup टीम का भी हिस्सा नहीं, लेकिन तीन सालाना अनुबंध में मिला "डबल प्रमोशन"
लाहौर:

World Cup 2023 में पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है. और इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वार्षिक अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची का ऐलान कर दिया है. और इस सूची में ऐसे खिलाड़ियों को पदोन्नति मिली है, जो World Cup टीम का भी हिस्सा नहीं है. और ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पूर्व कप्तान सरफराज अहमद टीम के लिए कितनी अहमियत रखते हैं. लेकिन PCB के अनुबंध में एक बाद बहुत ही अजीब लग रही है. और वह यह है कि जहा BCCI साल दर साल खिलाड़ियों को अनुबंध प्रदान करता है, तो वहीं पाकिस्तान बोर्ड ने तीन साल के लिए खिलाड़ियों को अनुबंध दिया है. और इस बात पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बहुत ही ज्यादा हैरान हैं. 

ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान Live Blog

इन दिग्गजों ने दिखाई हरी झंडी

PCB ने शुक्रवार को कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज को अनुबंध सूची की गहन समीक्षा के बाद ‘श्रेणी बी' में पदोन्नत किया गया है. और एक तरह से यह डबल प्रमोशन है  क्योंकि सरफराज "डी" से "बी" कैटेगिरी में पहुंचे हैं. इस अनुबंध को कप्तान बाबर आजम, मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक और मुख्य कोच मिकी आर्थर द्वारा अंतिम रूप दिया गया था.  बोर्ड अध्यक्ष जका अशरफ ने इसे मंजूरी दी थी.

अतिरिक्त 5 खिलाड़ियों को जोड़ा

पीसीबी ने पुरुषों की केंद्रीय अनुबंध सूची में पांच अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी जोड़ा, जिससे अनुबंध की पेशकश हासिल करने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या 30 हो गई. बोर्ड ने पिछले महीने तीन साल के करार की घोषणा की थी, जो एक जुलाई 2023 से 30 जून 2026 तक प्रभावी रहेगा. पीसीबी की समीक्षा के बाद की अनुबंध सूची इस प्रकार है:

श्रेणी ए:  बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी

श्रेणी बी:  फखर जमां, हैरिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शादाब खान

श्रेणी सी: अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, इमाद वसीम और नोमान अली

श्रेणी डी:  आमिर जमाल, अरशद इकबाल, फहीम अशरफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, एहसानुल्लाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, तैयब ताहिर, उस्मान मीर और जमां खान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: