विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2023

"इस खिलाड़ी को विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में XI में लिया जाए", जाफर ने ठोस वजह भी बता दी

Wi vs Ind 2nd ODI: भारत ने पहले वनडे में मेजबानों को 5 विकेट से हराया था, लेकिन इसके बावजूद जाफर XI में बदलाव चाहते हैं क्योंकि उनका नजरिया कुछ और ही है

"इस खिलाड़ी को विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में XI में लिया जाए", जाफर ने ठोस वजह भी बता दी
नई दिल्ली:

टीम रोहित आज तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत बारबाडोस में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में मैदान पर उतरेगी. पिछला मैच में भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन इसके बावूजद पूर्व ओपनर वसीम जाफर विजयी इलेवन के साथ मैदान पर नहीं उतनरा चाहते. पूर्व ओपनर ने कहा कि मैं आज के मुकाबले में एक बदलाव इलेवन में चाहता हूं. और वह यह है कि अक्षर पटेल को इलेवन का हिस्सा बनाया जाए. और उम्मीद है कि आज ऐसा होगा. 

VIDEO: 6, 6, 0, 6, 2, 4...यूसुफ पठान ने की पाकिस्तानी मोहम्मद आमिर की जमकर कुटाई, दो ही ओवर में दे डाले इतने रन

जाफर ने कहा कि विंडीज की पिचों में दोहरा उछाल है, लेकिन इसके बावजूद पेसरों के लिए यहां ज्यादा मदद नहीं है. यही वजह है कि हम अक्षर को खिला सकते हैं. इस संदर्भ में बात करूं, तो हमें यहां अक्षर की जरुरत नहीं है, लेकिन बड़ी तस्वीर को देखते हुए मैं उन्हें इस साल होने वाले World Cu 2023 और भविष्य के वनडे मैचों में अहम भूमिका निभाते हुए देखता हूं. वैसे अभी तक अक्षर ने 51 वनडे खेले हैं और 31.41 के औसत से 58 विकेट लिए हैं. 

एक वेबसाइट से बातचीत में जब पूछा गया कि दूसरे वनडे में हम क्या हासिल कर सकते हैं, तो जाफर ने कहा कि भारत को पहले बैटिंग चुनकर बड़ा स्कोर खड़ा करने की ओर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत पहले बैटिंग कर 270-280  या तीन सौ रन बनाने का लक्ष्य निर्धारित करे. इससे बल्लेबाजों को ज्यादा समय मिलेगा. साथ ही, जाफर बोले कि हार्दिक पांड्या को और ज्यादा ओवर गेंदबाजी करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि मैं उन्हें World Cup 2023 में ज्यादा ओवर करते हुए देख रहा हूं. उनकी भूमिका बड़ी होने जा रही है. ऐसे में टूर्नामेंट के आगे बढ़ने की दिशा में उनका ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करना बेहतर रहेगा. जाफर ने कहा कि उमरान बेहतर कर सकते थे. मुझे लगता है कि उन्होंने टुकड़ों में अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने कुछ बढ़िया गेंदें फेंकीं, लेकिन कुछ बाउंड्रियां भी उमरान ने दीं, जो चिंता की बात है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: