
फैंस से एक बार को पूछेंगे, तो याद करने पर भी उन्हें नहीं आएगा कि टॉम ब्रूस (Thomas Bruce) कब आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए खेले थे! ब्रूस न्यूजीलैंड के लिए 17 टी20 मैच खेल चुके हैं. मैच कम हैं, औसत सिर्फ 18.60 का है. साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ करियर शुरू करने वाले ब्रूस आखिरी मैच जब 2020 में खेले हों, तो भला किसी को नाम याद होगा. बहरहाल, उम्र के 34वें साल में टॉम ब्रूस ने वह कर डाला है, जो बड़े-बड़े पूरे जीवन भर नहीं कर पाते. और शुक्रवार को टॉम ब्रूस (Thomas Bruce) न्यूजीलैंड प्रथमश्रेणी क्रिकेट इतिहास में तीसरा सर्वश्रेष्ठ तिहरा शतक जड़ दिया.
न्यूजीलैंड घरेलू प्रीमियर टूर्नामेंट के पांचवें राउंड का मैच सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और ऑकलैंड के बीच 5 मार्च को शुरू हुआ था. ऑकलैंड ने टॉस जीतकर पहले टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. शुरुआत में जल्द सफलता मिली और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स का स्कोर जल्द ही 3 विकेट पर 75 रन हो गया. फिर यहां से कप्तान टॉम ब्रूस मैदान पर उतरे.
345. The 3rd highest first-class score in NZ first-class cricket history. The only man to have scored more in an innings than the great left-hander Bert Sutcliffe. That's pretty fine company, @TomBruce42 🫡💯💯💯
— Central Stags 🏏 (@CentralStags) March 6, 2025
🟩🟩🟩 #TOMBRUCE
🟩🟩🟩 #PLUNKETSHIELD
🟩🟩🟩 #LOVETHESTAGS pic.twitter.com/tmY2moa8pN
उनके साथ डेन क्लेवर और ब्रूस दोनों ने शतक जड़े. क्लेवर 116 रन बनाकर आउट हो गए. ब्रूस का दे-दनादन जारी रहा. दिन के खेल की समाप्ति पर वह 212 रन बनाकर नाबाद थे. टीम का स्कोर था 4 विकेट पर 414 रन.
यहं से ब्रूस ने अगले 45 रन 21 गेंदों में बना डाले, लेकिन उन्होंने तिहरा शतक भी आउट होने से पहले बना दिया. टीम का स्कोर रहा 5 विकेट पर 700 रन. न्यूजीलैंड फर्स्ट क्लास क्रिकेट का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर. ब्रूस के 345 रन न्यूजीलैंड घरेलू क्रिकेट की दसवीं ट्रिपल सेंचुरी रही है, तो यह उसके घरेलू इतिहास में पिछले 72 साल में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. आप टॉप पांच स्कोर पर नजर डाले
रन खिलाड़ी टीम साल
385 बर्ट स्टक्लिफ ओटागो 1952-53
355 बर्ट स्टक्लिफ ओटोगो 1949-50
345 टॉम ब्रूस सेंट्र्ल डिस्ट्रिक्ट्स 2024-25
338* रोजर ब्लंट कैंटरबरी 1931-32
336* वॉल्टर हेमंड इंग्लैंड 1932-1933
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं