इस स्पिनर ने 500 से ज्यादा विकेट चटकाए, लेकिन भारत के लिए खेला सिर्फ 3 वनडे, आज है 56वां जन्मदिन

बंगाल के लिए खेलने वाले उत्पल का चयन तब तीस साल की उम्र में भारत की वनडे टीम में हुआ, तो इस फैसले की कड़ी आलोचना हुई थी. आलोचकों ने कहा कि किसी युवा को टीम में लेना चाहिए था. वहीं, काफी लोगों ने इस पर भी संदेह जताया कि वह चयन के हकदार भी हैं. 

इस  स्पिनर ने 500 से ज्यादा विकेट चटकाए, लेकिन भारत के लिए खेला सिर्फ 3 वनडे, आज है 56वां जन्मदिन

भारतीय पूर्व स्पिनर उत्पल चटर्जी

खास बातें

  • घरेलू क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार होते हैं उत्पल चटर्जी
  • बंगाल के लिए कई साल रणजी ट्रॉफी खेले हैं
  • ...पर भारत के लिए नहीं मिला लंबा मौका
नई दिल्ली:

एक स्वर्गीय लेफ्टआर्म स्पिनर राजिंदर सिंह गोयल थे, जो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बावजूद भारत के लिए कभी नहीं खेले. राजिंदर सिंह गोयल की तर्ज पर ही और भी ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में भारी-भरकम विकेट लिए, लेकिन या तो उन्हें भात को खेलने के लिए मौका नहीं मिला. और अगर मिला भी, तो वे इतने मैच नहीं खेल पाए, जिसके वे हकदार थे. इनमें से एक रहे उत्पल चटर्जी, जिनका आज रविवार को 56वां जन्मदिन है. 

बंगाल के लिए खेलने वाले उत्पल का चयन तब तीस साल की उम्र में भारत की वनडे टीम में हुआ, तो इस फैसले की कड़ी आलोचना हुई थी. आलोचकों ने कहा कि किसी युवा को टीम में लेना चाहिए था. वहीं, काफी लोगों ने इस पर भी संदेह जताया कि वह चयन के हकदार भी हैं. 

बहरहाल, उत्पल चटर्जी गेंद को लंबा टर्न कराया करते थे. लंबाई उनकी अच्छी खासी थी और रन बटोरना उनके खिलाफ आसान नहीं था. उत्पल ने शारजाह में एशिया कप में दस ओवरों में 28 रन देकर 1 विकेट लिया, तो पाकिस्तन के खिलाफ उन्होंने 35 रन देकर दो विकेट लिए. और जब अगले सेशन में न्यूजीलैंड बल्लेबाजों ने उनके 8.5 ओवरों में 54 रन बटोरे, तो इसी के साथ उनका करियर भी खत्म हो गया. और 129 प्रथण श्रेणी क्रिकेट में 504 विकेट चटकाने वाले उत्पल चटर्जी भारत के लिए सिर्फ तीन ही वनडे खेल सके. और यह उस दौर में चयन नीति, कप्तानों की अपनी पसंद आदि बताने के लिए भी काफी है. बहरहाल, उत्पल चटर्जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधायी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)