यह सफाई दी Virat Kohli ने MS Dhoni को लेकर किए गए ट्वीट के बारे में

यह सफाई दी Virat Kohli ने MS Dhoni को लेकर किए गए ट्वीट के बारे में

धर्मशाला पहुंचने पर विराट का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया

खास बातें

  • भारतीय टीम धर्मशाला पहुंची
  • दक्षिण अफ्रीका के साथ पहला टी20 रविवार को
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए ट्वीट को लेकर सवाल
धर्मशाला:

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि महेंद्र सिंह (MS Dhoni) धोनी के साथ फोटो डालने से सोशल मीडिया पर उनके अंतरराष्ट्रीय संन्यास से जुड़ी अटकलों के बाद उन्होंने सबक सीख लिया है कि चीजों को कितने गलत तरीके से लिया जा सकता है. वीरवार को कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह पूर्व कप्तान के सामने घुटने के बल सिर झुकाए बैठे दिखाई दिए थे. यह तस्वीर 2016 टी20 विश्व कप के मोहाली में हुए लीग मैच की थी जिसमें टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इसमें कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली थी लेकिन धोनी (नाबाद 18) के साथ विकेटों के बीच दौड़ ने सभी को हतप्रभ कर दिया था. 

यह भी पढ़ें:  Virat और Rohit के बीच रेस बनी चर्चा का विषय, लेकिन Team India अलग वजह से चिंता में

इसे शेयर करते हुए विराट ने लिखा था, ‘एक ऐसा मैच जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. विशेष रात, जब इस आदमी ने मुझे ऐसे दौड़ाया था, जैसे मेरा फिटनेस टेस्ट हो रहा हो' विराट के इस फोटो के शेयर करते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स धोनी के संन्यास लेने संबंधी अटकलें लगाने लगे और यह सिलसिला तब बंद हुआ जब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इसे मनगढ़ंत खबर करार दिया. शनिवार को जब कोहली से पूछा गया कि उन्होंने यह ट्वीट क्यों किया और उनके दिमाग में क्या चल रहा था तो कप्तान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘मेरे जेहन में कुछ नहीं था यार. मैं घर पर बैठा था और वैसे ही एक फोटो लगा दी और यह खबर बन गयी.' 


यह भी पढ़ें: लोकपाल डीके जैन ने Sourav Ganguly को लेकर BCCI को दिया यह बड़ा निर्देश

कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबक था. मैं जिस तरह से सोचता हूं, पूरी दुनिया उस तरह से नहीं सोचती. सोशल मीडिया पर फोटो डालते वक्त मेरे दिमाग में यह बात नहीं आयी थी कि इसे संन्यास लेने के संबंध में ले लिया जाएगा ' उन्होंने कहा, ‘मैं क्या लिखा था. मुझे वह मैच आज भी याद है और हमेशा रहेगा. मैंने उस मैच के बारे में बात नहीं की थी. इसलिए मैंने सोचा कि एक पोस्ट डालूं. अब लोगों ने इसे अलग तरह से ले लिया जिसमें जरा भी सच्चाई नहीं थी.' 

VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूजर्स विराट के इस ट्वीट करने की वजह पूछने लगे थे और प्रशंसकों को लगा कि धोनी ने टीम को अपने संन्यास से जुड़ा कोई संकेत दिया होगा, जिसकी वजह से विराट ने ऐसा ट्वीट किया.