दूसरे टेस्ट में हार के बाद केन विलियमसन ने कही यह बात

दूसरे टेस्ट में हार के बाद केन विलियमसन ने कही यह बात

केन विलियमसन की फाइल फोटो

मेलबर्न:

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा कि अगर उनकी टीम को दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी शिकस्त से वापसी करनी है तो उसे शतक जड़ने वाले टॉम ब्लंडेल जैसा जुझारू जज्बा अपनाना होगा. सलामी बल्लेबाज ब्लंडेल मेलबर्न में आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे, वह 121 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे जबकि न्यूजीलैंड के अन्य साथी खिलाड़ियों ने 488 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने विकेट गंवा दिए. 

यह भी पढ़ें:  अब शोएब अख्तर ने दी दानिश कनेरिया पर दिए अपने बयान को लेकर यह सफाई

विलियमसन ने उनकी इस पारी को ‘अद्भुत' करार दिया. उन्होंने चार दिन के अंदर दूसरा टेस्ट 247 रन से गंवाने के बाद कहा, ‘निश्चित रूप से उसने अपनी पारी के लिए कड़ी मेहनत की, मुश्किल काम था, लेकिन आपको इसी तरह की सकारात्मक चीजें देखनी होंगी क्योंकि यह सचमुच शानदार पारी थी.  विलियमसन ने कहा, ‘उसने नेतृत्व किया और यह अहम है कि हम सभी उसकी पारी से प्रेरित हों.'


यह भी पढ़ें:  पीटर सिड्ल ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकिन...

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि यह ‘टीम वर्क'का नतीजा है, जब किसी खिलाड़ी का दिन खराब होता था तो दूसरे उसकी भरपायी करते थे. उन्होंने कहा, ‘यह दिखाता है कि हम एक दूसरे की जिम्मेदारी को साझा कर रहे हैं.' पेन ने कहा, ‘हम एक साथ मिलकर काम करते हैं और दबाव बनाते हैं. किसी दिन यह काम पैट (कमिंस) तो दूसरे दिन नॉथन (लॉयन) ने किया. अगले दिन इस काम को पैटिंनसन और मिशेल स्टार्क करते.' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी. 
उन्होंने कहा, ‘इसी तरह बल्लेबाजी में हम साझेदारी बनाने की कोशिश करते हैं ताकि विरोधी गेंदबाजों को ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़े'