
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भारत के युवा और उभरते हुए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह गेंदबाज एक दिन अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान जैसा गेंदबाज बनेगा. और इसकी वजह उनका अंदाज और गेंदबाजी करने का तरीका है. रैना ने यह बात जियो सिनेमा पर आकाश चोपड़ा, आरपी सिंह, रॉबिन उथप्पा, प्रज्ञान ओझा के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही. यह कार्यक्रम इस विषय को लेकर था कि इस साल आईपीएल में कौन युवा सबसे ज्यादा असर डालेगा. रैना के अलावा बाकी क्रिकेटरों ने भी अलग-अलग नाम लिए.
रैना ने बिश्नोई की चर्चा करने से पहले इन दिनों टीम इंडिया के लिए जलवा बिखेर रहे अर्शदीप का जिक्र किया कि वह ऐसा सोचते हैं कि गेंदबाजों में बिश्नोई पहचान पाने के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप देखते हो कि तमाम गेंदबाजों में जिस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट के लिए अपने फीते कस लिए हैं, उनमें मुझे लगता है कि रवि बिश्नोई एक हैं. इसकी वजह उनका "चरित्र" और गेंद फेंकने का अंदाज है. मुझे लगता है कि बिश्नोई राशिद खान जैसे गेदंबाज बनेंगे.
बता दें कि बिश्नोई का गुजरा 2022 का साल शानदार रहा. पिछले साल ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया और 17.12 के औसत से 16 विकेट लिए. इसमें इकोनॉमी-रेट 7.08 का रहा, तो सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 16 रन देकर चार विकेट रहे. हालांकि, रैना ने बिश्नोई को लेकर बयान ऐसा जरूर दिया है, लेकिन राशिद खान के साथ उनकी तुलना एक एक बड़ी बात है. राशिद ने दुनिया की तमाम टी20 लीग में दबदबा बनाते हुए 371 मैचों में 500 विकेट चटकाए हैं. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 6 विकेट और इकोनॉमी-रेट 6.38 का रहा है.
वहीं इस साल होने वाले आईपीएल के उभरते सितारों की चर्चा पर प्रज्ञान ओझा ने अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा का जिक्र किय, तो रॉबिन उथप्पा ने कहा कि उनके हिसाब से तिलक वर्मा और लेफ्टी मोहसिन खान इस साल बेहतर करने वाले युवा रहेंगे, तो पूर्व टेस्ट पेसर आरपी सिंह ने अर्शदीप और यशस्वी जयसवाल का नाम लिया.
* IND-W vs SA-W: भारत को फाइनल में पांच विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने जीती महिला त्रिकोणीय सीरीज
* होटल रूम में शुभमन गिल पर भड़के ईशान किशन, आमने-सामने आए दोनों भारतीय खिलाड़ी, Video हुआ वायरल
Women's T20 World Cup में कब और किसके साथ भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं