
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का ही World Cup 2023 के अभियान की शुरुआत हो गई है, तो वहीं पूर्व क्रिकेटरों की राय और बयानों का लगातार आना जारी है. वास्तव में यह वह बात है, जो आखिर तक चलती ही रहेगी. इसकी कड़ी में कंगारू पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) विरोधी टीमों के लिए एक बड़ा खतरा साबित होंगे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. वैसे एक बात तो साफ है कि जारी World Cup 2023 में अगर भारत को खिताब का दावा ठोकना है, तो उसके इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी.
एक इंटरव्यू में क्लार्क ने स्वीकारते हुए कहा कि निश्चित ही World Cup 2023 में रोहित शर्मा बतौर कप्तान दबाव में रहेंगे क्योंकि भारत ने पिछले दस साल में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन मुझे भरोसा है कि रोहित बतौर खिलाड़ी और कप्तान अच्छा करने में सफल रहेंगे. क्लार्क ने कहा है कि रोहित की कप्तानी अच्छी है. मैंने काफी पहले यह कहा था कि वह एक अच्छे रणनीतिकार हैं. रोहित खेल को अच्छी तरह से पढ़ते हैं.
पूर्व कप्तान ने कहा है कि वनडे में हर बल्लेबाज भारत में पारी की शुरुआत करना चाहता है. अच्छी बात यह है कि अगर गेंद स्विंग होती है, तो वह इससे अच्छी तरह से निपटते हैं. वनडे क्रिकेट में यहां ऐसे ज्यादा खिलाड़ी नहीं हैं, जो पावर-प्ले में रोहित से बेहत शॉट खेलते हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर विराट बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन रोहित World Cup 2023 में सबसे खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. वह बड़ी पारियां केल लसकते हैं और निश्चित रूप से दो सौ का स्कोर बनाने की भी क्षमता रखते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं