विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2021

ऐसा भारतीय टीम के साथ 554 टेस्ट और 89 सालों में सिर्फ दूसरी बार हुआ, सभी दिग्गज हैरान

Ind vs Eng 3rd Test: चौथे दिन जब विराट और पुजारा मैदान पर उतरे, तो करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीद पाले हुए थे. फिर कुछ ही देर बाद चेतेश्वर पुजारा आउट हुए. और इसके बाद यहां से कुछ कुछ भी हुआ, वह बहुत ही हैरान कर देने वाला रहा.

ऐसा भारतीय टीम के साथ 554 टेस्ट और 89 सालों में सिर्फ दूसरी बार हुआ, सभी दिग्गज हैरान
Eng vs Ind 3rd Test: चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली चौथे दिन उम्मीदों पर एकदम फेल हो गए
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत लीड्स में पारी और 76 रन से हारा
अंग्रेज सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गए
हार के तरीके से गावस्कर सहित तमाम दिग्गज खफा
नयी दिल्ली:

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने चौथे दिन (मैच रिपोर्ट) भारत को पारी और 76 रन से हराकर खुद को सीरीज में 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया. लेकिन हार से ज्यादा लीड्स में भारत के हारने के अंदाज ने सभी क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है. पहली पारी में भी भी टीम विराट सिर्फ 78 रन पर ढेर हो गयी थी, तो फिर दूसरी पारी में भी कमोबोश कुछ ऐसा ही हाल हुआ. सभी बल्लेबाज रॉबिंसन के आगे पानी भरते नजरे आए और चौथे दिन एक बार चेतेश्वर पुजारा क्या आउट हुए कि भारत का बोरिया-बिस्तर सिमटने में देर नहीं लगा. और जो फिर हुआ, वह बहुत ही हैरान कर देने वाला है क्योंकि भारत के इतिहास के खेले गए 554 टेस्ट मैचों में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है, जब इतना खराब प्रदर्शन हुआ. 

तीसरे अंपायर ने रंगे हाथ पकड़ी पंत की यह चालाकी, विराट से बात कर सुधरवाया

पहली पारी में एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 56 रन था और फिर यहां से भारतीय बल्लेबाजी पटरी से ऐसी उतरी कि उसकी गाड़ी 78 रन के नंबर पर जाकर रुकी. और कमोबेश कुछ ऐसा ही हाल भारत की दूसरी पारी में भी हुआ.  दूसरी पारी में एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 237 रन था. 

लेकिन पुजारा के आउट होने के बाद जो सिलसिला चला वो ऐसा रहा मानो कोई इमारत रेत की तरह भरभराकर गिर गयी. और देखते ही देखते भारतीय पारी 3 विकेट पर 237 रन से 278 पर ढेर हो गयी. इस तरह दोनों पारियों में मिलाकर भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 63 रन के भीतर गंवा दिए. 

पंत के पहली पारी में 2, दूसरी में 1 रन, फैंस ने ऋषभ पंत को सुनायी खरी-खोटी

इससे पहले इससे भी खराब प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में साल 2017 में हुआ था. तब भारतीय टीम ने दोनों पारियों में अपने आखिरी सात विकेट 41 रन के भीतर गंवा दिए थे. इसके बाद ऐसा लीड्स टेस्ट में हुआ, जिसने सभी समीक्षकों को हैरान कर दिया कि आखिर यह भारतीय बल्लेबाजों को क्या हो गया है. सुनील गावस्कर ने तो यहां तक कह दिया कि यह सही है कि तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम का मैच को बचाना बहुत ही मुश्किल था, लेकिन सिर्फ 54 मिनट के भीतर सात विकेट गंवाना किसी भी कल्पना से परे है और यह बात वास्तव में अगले कई दिनों तक क्रिकेट पंडितों को हजम होने नहीं जा रही. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: