विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2023

"इस बॉलर की होगी इलेवन से छुट्टी", Wi vs Ind 2nd टेस्ट से पहले पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी

Wi vs Ind 2nd Test: इस बात के पूरे आसार हैं कि भारत दूसरे टेस्ट में विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ शायद ही उतरे

"इस बॉलर की होगी इलेवन से छुट्टी", Wi vs Ind 2nd टेस्ट से पहले पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी
Wi vs Ind 2nd Test: दूसरा टेस्ट भी एकतरफा होने की संभावना है.
नई दिल्ली:

मेहमान भारत और विंडीज (Wi vs Ind) के बीच दूसरा टेस्ट मैच अब से कुछ ही देर बाद त्रिनिडाड के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. टीम रोहित पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है, लेकिन इसके बावजूद यह जरूरी नहीं है कि भारत इस मैच में विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही उतरे. पूर्व विकेटकीपर और कमेंटेटटर सबा करीम का तो यही मानना है कि इस मैच में मैनेजमेंट  यहां के हालात को देखते हुए शार्दूल ठाकुर की जगह किसी स्पिनर या पेसर को इलेवन में खिला सकता है. 

भारत के लिए एक टेस्ट और 34 वनडे खेल चुके सबा करीम ने जियो सिनेमा के लिए कमेंट्री करते हुए कहा कि अगर यहां की पिच पहले टेस्ट की तरह ही स्पिनरों की मददगार साबित होती है, तो अक्षर पटेल को ठाकुर की जगह मिल सकती है. और अगर पिच पेसरों के अनुकूल हुई, तो नवदीप सैनी औ मुकेश कुमार में से कोई एक बॉलर उनकी जगह इलेवन में आ सकती है.  

वहीं, आकाश चोपड़ा ने इलेन की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि यहां अगर यहां स्पिनरों के अनुकूल पिच होती है, तो एक ही बदलाव होगा. और रवीद्र जडेजा और आर. अश्विन के साथ अक्षर पटेल तीसरे स्पिनर के रूप में इलेवन का हिस्सा होंगे. पूर्व ओपनर बोले कि अगर यह पिच डोमिनिका की तरह ही होती है, तो मुझे लगता है कि किसी एक पेसर को आराम देकर अक्षर पटेल को फाइनल इलेवन में जगह मिलेगी, लेकिन मैं यह भी उम्मीद कर रहा हूं कि पिच पर और खास होगी. इस हालात में पिचले टेस्ट की इलेवन को ही उतारा जाएगा.  

एक और एक्सपर्ट अभिवन मुकुंद ने कहा कि इस टेस्ट में भारतीय टीम ज्यादा बदलाव नहीं करेगी. डोमिनिका में दबदबा बनाने के बाद मुझे नहीं लगता कि बहुत ज्यादा बदलाव होने जा रहे हैं. लेकिन अगर कोई होता है, तो मैं तेज गेंदबाज को देखना पसंद करूंगा.  ऐसे में सैनी या मुकेश में कोई एक तीसरे पेसर की भूमिका निभा सकता है.  
 

--- ये भी पढ़ें ---

* Virat Kohli: "विराट वास्तव में एक...", कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली के 500वें इंटरनेशनल मुकाबले पर गिनाई खूबियां

* Virat Kohli: दूसरे टेस्ट मैच में 74 रन बनाते ही विराट कोहली रच देंगे नया कीर्तिमान, विश्व क्रिकेट में मचेगा तहलका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: