कभी मोहम्मद आमिर को दूसरा अकरम कहा गया, पर पीसीबी ने इस वजह से कर दिया केंद्रीय अनुबंध से बाहर

बता दें कि केंद्रीय अनुबंध में 18 खिलाड़ियों को तीन वर्गों में बांटा गया है, जिसमें उन्हें 12 महीने के लिए मासिक वेतन के अलावा अन्य लाभ मिलेंगे. सत्रह साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह को पहली बार ‘सी’ वर्ग में अनुबंध में शामिल किया गया है. एक अन्य युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह ‘ए’ वर्ग में पहुंचने में सफल रहे

कभी मोहम्मद आमिर को दूसरा अकरम कहा गया, पर पीसीबी ने इस वजह से कर दिया केंद्रीय अनुबंध से बाहर

मोहम्मद आमिर

खास बातें

  • युव नसीम शाह और शाहीन शाह को भी मिला अनुबंध
  • वहाब रियाज का भी हुआ आमिर जैसा ही हाल
  • हमारे लिए यह मुश्किल फैसला-मिस्बाह
कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल के लिए केंद्रीय अनुबंध का ऐलान कर दिया है. और कभी पाकिस्तान क्रिकेट के दूसरे वसीम अकरम करार दिए गए और कई साल का बैन झेलने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले लेफ्टी मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं दी है. वहीं एक और लेफ्टआर्म वहाब रियाज को भी अनुबंध में जगह नहीं मिली है. पीसीबी अधिकारी भले ही यह कह रहे हों कि वे युवा खिलाड़ियों को जगह देना चाहते हैं, लेकिन कारण कुछ और ही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी पुष्टि की कि जुलाई में शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिये अजहर अली टेस्ट कप्तान जबकि बाबर आजम वनडे और ट्वेंटी20 कप्तान होंगे. 

बता दें कि केंद्रीय अनुबंध में 18 खिलाड़ियों को तीन वर्गों में बांटा गया है, जिसमें उन्हें 12 महीने के लिए मासिक वेतन के अलावा अन्य लाभ मिलेंगे. सत्रह साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह को पहली बार ‘सी' वर्ग में अनुबंध में शामिल किया गया है. एक अन्य युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह ‘ए' वर्ग में पहुंचने में सफल रहे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

वह पिछले 12 महीने में पाकिस्तान के लिये सभी तीनों प्रारूपों में शामिल थे. मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने कहा,‘‘चयनकर्ताओं ने आमिर और वहाब को बाहर करने का मुश्किल फैसला किया जिन्होंने सफेद गेंद पर ध्यान देने का फैसला किया है. यह सही कदम था.'


बता दें कि मोहम्म आमिर ने 28 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी जबकि रियाज ने भी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की राह पर चलते टेस्ट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया था. वहाब भी आमिर की तरह ही टी20 पर ध्यान लगाना चाहते थे और केवल एक फॉर्मेट में खेलने और ध्यान देने की इच्छा ने ही इनसे सालाना कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया. वैसे चर्चा तो और भी है. 

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चर्चा यह है कि केवल 28 साल की उम्र में संन्यास लेने के आमिर के फैसले से पीसीबी खुश नहीं है. आमिर ने कोई जिम्मेदार रवैया नहीं दिखाया है. और हो सकता है कि आने वाले दिनों में आमिर और रियाज को टी20 के लिए भी शायद ही पाकिस्तान टीम में जगह मिले.