IND vs PAK: यह बन गया है भारत-पाकिस्तान दूसरी मेगा टक्कर से पहले सबसे बड़ा सवाल, हर जगह हो रही चर्चा

India vs Pakistan, Super Four, Match 2: रवींद्र जडेजा टीम से क्या बाहर हुए कि एकदम से संतुलन गड़बड़ा सा गया है. और इसी को लेकर बातें हो रही हैं

IND vs PAK: यह बन गया है भारत-पाकिस्तान दूसरी मेगा टक्कर से पहले सबसे बड़ा सवाल, हर जगह हो रही चर्चा

India vs Pakistan, Super Four, Match 2: भारत -पाक के मैच से पहले चर्चा सबसे बड़े सवाल को लेकर हो रही है

खास बातें

  • आम से लेकर खास तक चर्चा
  • किस पर दांव खेलेंगे रोहित और द्रविड़?
  • कौन बनेगा संतुलन का सारथी?
नई दिल्ली:

अब जबकि टीम रोहित जारी एशिया कप में आज चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ दूसरे मेगा मुकाबले में भिड़ने जा रही है, तो उससे आम से लेकर खास तक एक ही विमर्श जोर-शोर से चल रहा है. और इस मुश्किल सवाल का जवाब टॉस के बाद ही पता चलेगा. भारत के लिए चिंता की बात यह है कि रवींद्र जडेजा इस मैच में नहीं होंगे, जो चोटिल होकर टी20 विश्व कप से ही बाहर हो गए हैं. जाहिर है कि इसका असर भारत की बल्लेबाजी की गहरायी पर पड़ने जा रहा है. इसी गहराई के गहरे सवाल को लेकर पूर्व दिग्गज और फैंस के बीच चर्चा है कि इस मैच में जडेजा की जगह किसे मिलेगी. जडेजा के बाहर होने के बाद सेलेक्टरों ने तुरंत ही अक्षर पटेल को दुबई के लिए विकल्प के तौर पर दुबई के लिए रवाना कर दिया था, लेकिन मैनेजमेंट ने नेट पर ऋषभ पंत और दीपक हूड्डा को भी नेट पर जमकर अभ्यास कराया. 

SPECIAL STORY पढ़ें: 

Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ एक और मेगा मुकाबले से पहले टीम रोहित पर मंडरा रहे ये 5 बड़े सवाल


T20 World Cup 2022: रवींद्र जडेजा हुए टी20 विश्व कप से भी बाहर, घुटने की चोट बहुत गंभीर और...Report

मतलब यह है कि अब जब टीम इलेवन का संतुलन बिगड़ा है, तो इसे साधने के लिए द्रविड़ एंड कंपनी कई मोर्चे पर लगी हुई है. एक बात तो साफ है कि अगर ऋषभ पंत या दीपक हूड्डा इलेवन में आते हैं, तो बल्लेजाी की गहरायी तो पूरी हो जाएगी, लेकिन दीपक की गेंदबाजी और फील्डिंग जड्डू जितना संतुलन तो नहीं ही ला पाएगी. सही बात तो यही है कि अक्षर भी जडेजा जैसे लगते जरूर हैं, लेकिन भरपायी करते वह भी नहीं दिखते. और इसी बात ने पैदा कर दिए हैं फैंस के मन में सवाल

आखिर अब नंबर सात पर कौन खेलेगा?

क्या ऋषभ पंत की होगी इलेवन में वापसी?

क्या मैनेजमेंट दीपक को खिलाएगा नंबर सात पर?

कहीं द्रविड़ फैंस को अपनी रणनीति से चौंका तो नहीं देंगे?

मतल जितने मुंह, उतनी बातें, जितने लोग, उतनी चर्चा. समय गुजर रहा है, तो चर्चा बढ़ रही है, लेकिन एक बात साफ है कि द्रविड़ और रोहित अपने पत्ते टॉस के बाद ही खोलेंगे. 

यह भी पढ़ें:

"शहनवाज दहानी हुए मेगा मुकाबले से बाहर, तो हसन अली पर आयी फनी मीम्स की बाढ़

भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पूर्व PAK पेसर ने अपनी टीम से किया ये खास 'डिमांड', Tweet हुआ वायरल

IND vs PAK :: हैदराबाद के बाद पंजाब भी इस दिग्गज को हेड कोच नियुक्त करने को तैयार, इस वजह से नहीं बढ़ा कुंबले का अनुबंध

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: हमारे बाकी रुचिकर Videos देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें.