ये 8 खिलाड़ी साल 2022 विश्व कप टीम में थे, इस बार हो चुके हैं चयन की होड़ से बाहर

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के चयन का समय नजदीक आ रहा है. और पिछले विश्व कप टीम के 8 खिलाड़ी होड़ से बाहर हो चुके हैं

ये 8 खिलाड़ी साल 2022  विश्व कप टीम में थे, इस बार हो चुके हैं चयन की होड़ से बाहर

Mohamemd Shami: चोट ने शमी का टी20 विश्व कप में खेलने का सपना तोड़ दिया

नई दिल्ली:

T20 World Cup:  जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 1024) के बीच फैंस, पूर्व क्रिकेटर और तमाम पक्षों की उत्सुकता लगातार जून में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए घोषित होने वाली भारतीय संभावित टीम पर भी टिकी हुई है. पूर्व क्रिकेटर लगातार खिलाड़ियों को लेकर अपने विचार रख रहे हैं, तो फैंस और मीडिया भी अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीम बना रहा है. बहरहार, कुल मिलाकर पिछले संस्सकरण और इस बार की टीम में बहुत ज्यादा अंतर होने जा जा रहे हैं. पिछले विश्व कप की टीम के करीब आठ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके इस बार टीम में जगह बनाने के लाले पड़े हैं या यह चयन  की होड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं. इसमें चोटिल होना भी एक वजह है. हालांकि, उस टीम के सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस बार टीम का हिस्सा होंगे. 

साल 2022 में भी रोहित शर्मा टीम के कप्तान थे, जबकि केएल राहुल उनके नायब थे, लेकिन इस साल केएल राहुल का पत्ता कटता दिख रहा है क्योंकि चयन समिति मिड्ल ऑर्डर में ऐसे बल्लेबाज को ढूंढ रही है, जो बड़े प्रहार नंबर चार पर आकर लगा सके. और इस लिहाज से दांव शिवम दुबे पर लगता दिख रहा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केएल राहुल के अलावा साल 2022 में टीम में रहे जिन और सात खिलाड़ियों का इस बार टीम से पत्ता साफ हो सकता है, या जो रेस से बाहर हो चुके हैं, वे रविचंद्रन अश्विन, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल हैं. अक्षर पटेल को पिछली बार इसलिए मौका मिला था क्योंकि रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए थे, लेकिन इस बार अब जबकि जडेजा फिट हैं और मुकाबला और ज्यादा कड़ा हो चला है, तो अक्षर भी होड़ से बाहर हो चुके हैं.