विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2022

टी20 विश्व कप में ये 6 गेंदबाज़ बन सकते हैं बल्लेबाज़ों का काल, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

पहले चरण में भारत के ग्रुप में पाकिस्तान , बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल है और तीनों ही टीमों के पास बेहतरीन लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर्स मौजूद हैं. जिनके सामने भारतीय बल्लेबाज़ संघर्ष करते हुए नज़र आते हैं.

टी20 विश्व कप में ये 6 गेंदबाज़ बन सकते हैं बल्लेबाज़ों का काल, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
टी20 विश्व कप में ये 6 गेंदबाज़ बन सकते हैं बल्लेबाज़ों का काल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विश्व कप में बल्लेबाज़ों के लिए खतरा बन सकते हैं ये गेंदबाज़
एक भारतीय गेंदबाज़ भी लिस्ट में है शामिल
23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होना है भारत का मुकाबला
नई दिल्ली:

भारत के अलावा विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर विश्व कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिन टीमों का हम ज़िक्र कर रहे हैं इन सभी टीमों के पास बाएं हाथ के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ मौजूद हैं, जिनको फेस करना दुनियां के बड़े से बड़े बल्लेबाज़ के लिए एक चैलेंज होता है.

खासकर भारतीय बल्लेबाजों को तो लेफ्ट हैंडेड बॉलर्स के सामने खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको बताने वाले हैं इन्हीं खतरनाक तेज़ गेंदबाजों के बारे में. जानेंगे कि इनमें से कौन बनेगा टी 20 विश्व कप में स्पीड का किंग और कौन रहेगा सभी प्रभावशाली? भारत के ग्रुप की अगर हम बात करें तो इसमें पाकिस्तान , बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल है और तीनों ही टीमों के पास बेहतरीन लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर्स मौजूद हैं. खैर क्रिकेट में किसी भी चीज़ का अनुमान पहले से नहीं लगाया जा सकता , क्योंकि यहां कब कौन बाज़ी मार ले जाए, ये कोई नहीं बता सकता. वैसे ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विश्व कप खेला जाना है, ऐसे में टीम के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क के पास घरेलू कंडीशंस का एडवांटेज तो ज़रूर रहेगा. लेकिन बाकी के गेंदबाज़ भी विदेशी धरती पर कमाल दिखाने की काबिलियत बखूबी रखते हैं, ऐसे में पहले से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

आइए एक नज़र डालते हैं इन प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ों के आंकड़ों और बेस्ट परफॉर्मेंस पर:


1. मिचेल स्टार्क ( ऑस्ट्रेलिया):  6 फीट 5 इंच की कमाल की हाइट और शानदार गेंदबाज़ी एक्शन के साथ जब ये तेज़ गेंदबाज़ मैदान पर उतरता है तो विरोधी खेमा भी एक बार के लिए सावधान हो जाता है और ये ज़हन में रखता है कि मिचेल स्टार्क को फेस करना है. टी20 के इनके रिकॉर्ड्स की अगर हम बात करें तो अब तक इन्होंने कुल 54 टी 20 मैचों में 70 विकेट झटके हैं. और 4/20 इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. अब देखना होगा कि स्टार्क ही इस विश्व कप के स्टार बनते हैं या किस्मत किसी और की चमकेगी?

2. मुस्तफिजुर रहमान ( बांग्लादेश): अनुभव और विकेट चटकाने के मामले में तो मुस्तफिजुर रहमान सबसे आगे हैं. 27 वर्षीय बांग्लादेशी गेंदबाज़ ने अब तक 73 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं व 94 विकेट झटके हैं. विकेट्स की सेंचुरी लगाने से ये मात्र 6 विकेट की दूरी पर हैं.  22/5 विकेट लेने का कारनामा इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है. खतरनाक यॉर्कर्स और सटीक लाइन लेंथ के साथ गेंदबाज़ी करना इनकी विशेष पहचान है. अब विश्व कप में ये कैसे धूम मचाते हैं, इसका हर किसी को इंतजार रहेगा. 

3. ट्रेंट बोल्ट ( न्यूज़ीलैंड): न्यूज़ीलैंड के इस बांए हाथ के तेज़ गेंदबाज़ से तो दुनियां का हर बल्लेबाज़ अच्छी तरह से वाकिफ है. जिस तरह से अपनी स्पीड और स्विंग का शिकार ये सामने वाली टीम के बल्लेबाज़ों को बनते हैं उसे देखते हुए बल्लेबाज़ भी एक बार के लिए सोच समझकर ही स्ट्राइक पर आते हैं. कीवी स्टार के नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 49 मैचों में 66 विकेट दर्ज हैं. ऐसे में ये गेंदबाज़ भी अपनी खतरनाक गेंदबाज़ी से विरोधी खेमे को परेशान करता हुआ नज़र आने वाला है.

4. शाहीन शाह आफरीदी (पाकिस्तान) : इस युवा तेज़ गेंदबाज़ ने पिछले कुछ समय से अपनी तेज़ तर्रार और प्रभावशाली गेंदबाज़ी से सभी का ध्यान खींचा है. ख़ासकर भारत के ख़िलाफ़ तो इस गेंदबाज़ का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम इंडिया के ख़िलाफ़ पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने 1 ही मुकाबला खेला है. और उसी मुकाबले में इन्होंने भारतीय टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी थी. साल 2021 के टी20 विश्व कप का भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला हर किसी के ज़हन में अभी भी ताज़ा है. जब के एल राहुल और रोहित शर्मा को आउट कर अफरीदी ने भारतीय खेमे को ऐसे झटके दिए, जिससे टीम आख़िर तक उभर ही नहीं पाई और 10 विकेट से मुकाबला हार गई. ऐसे में इस गेंदबाज़ का खौफ भी बल्लेबाज़ों के दिमाग में रहेगा. हालांकि पिछले कुछ समय से शाहीन क्रिकेट से दूर हैं, और अपने घुटने का इलाज करवा रहे हैं. अब विश्व कप में लंबे ब्रेक के बाद वे कैसी लय पकड़ते हैं, ये देखने वाली बात होगी.

5. ओबेड मैकॉय ( वेस्टइंडीज़): वेस्टइंडीज के 6 फुट 3 इंच लंबे इस तेज़ गेंदबाज़ के आंकड़े ही इनकी खतरनाक गेंदबाज़ी का ब्यौरा देते हैं. वैसे भी कराबियाई गेंदबाज़ों का दबदबा तो शुरू से ही विश्व क्रिकेट पर रहा है, चाहे वो कर्टली एंब्रोज हों, मैलकम मार्शल हों या कर्टनी वाल्श, इन गेंदबाज़ों के आगे विश्व के बड़े से बड़े बल्लेबाज़ बेबस नज़र आते थे. अब मैकॉय की अगर बात करें तो वर्तमान में मैकॉय के नाम 24 टी 20 इंटरनेशनल मैचों में 37 विकेट दर्ज हैं. वहीं 17 रन देकर एक इनिंग में 6 विकेट लेने का कारनामा भी इनके नाम पर है. ऐसे में अपने पूर्व दिग्गजों के नक्शे कदम पर चलते हुए अपनी गेंदबाज़ी के दम पर क्या तीसरी बार वेस्टइंडीज़ को विश्व कप का चैंपियन बनाने में मैकॉय कामयाब होंगे. ये देखना काफ़ी दिलचस्प रहेगा. वेस्टइंडीज इससे पहले साल 2012 और 2016 में 2 बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है. 


6. अर्शदीप सिंह (भारत): भारत के युवा तेज़ गेंदबाज़ ने हाल ही में अपने टी20 क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की है. अर्शदीप ने अब तक कुल 13 टी20 मुकाबले खेले हैं और 19 शिकार किए हैं. आईपीएल में इनकी कियाफती गेंदबाज़ी को देखते हुए ही इन्हें भारतीय टीम में मौका मिला. खासकर डेथ ओवर्स में इनकी कंजूसी भरी बॉलिंग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. भारत के लिए इनसे पहले ज़हीर ख़ान, इरफान पठान, आरपी सिंह और आशीष नेहरा जैसे बाएं हाथ के गेंदबाज़ों ने लंबा योगदान दिया, लेकिन इन गेंदबाज़ों के बाद और कोई भी बाएं हाथ का गेंदबाज़ ज़्यादा समय तक टिक नहीं पाया लेकिन अर्शदीप से उम्मीदें काफ़ी हैं. अब देखना होगा कि टी20 में भारतीय स्टार अपनी छाप छोड़ पाते हैं या नहीं?

इन प्रमुख गेंदबाज़ों के अलावा विश्व कप में इंग्लैंड के रीस टॉपली, दक्षिण अफ्रीका के मार्को येनसन, श्रीलंका के मधुशंका और अफगानिस्तान के फ़ज़ल हक फारूखी भी अपना जलवा दिखाते हुए नज़र आयेंगे. विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होना है.

Video: कैच लेने के लिए खड़े थे NZ के चार प्लेयर, किसी ने नहीं पकड़ी गेंद, गेंदबाज हुआ गुस्से से लाल

पंजाब क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने अपने पद से दिया इस्तीफा, हरभजन सिंह ने PCA पर लगाए थे गड़बड़ी के आरोप

“लेकिन जब वह अपना मुंह खोलता है..”, गांगुली की जगह BCCI अध्यक्ष बनने वाले Roger Binny पर Ravi Shastri बोले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com