विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2023

इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने मिली रकम से सभी को चौंकाया, समीर को मिला सबसे ज्यादा पैसा

IPL Auction 2024 में जहां कुछ बड़े सितारों ने मिली रकम से चौंकाया, तो वहीं बहुत ज्यादा हैरान अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी किया

इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने मिली रकम से सभी को चौंकाया, समीर को मिला सबसे ज्यादा पैसा
विदर्भ के शुभम दुबे को उम्मीद से कहीं ज्यादा पैसा मिला
नई दिल्ली:

दुबई में हुई IPL की नीलामी में मिचेल स्टॉर्क, पैट कमिंस से लेकर हर्शल पटेल का बोलबाला रहा, लेकिन कुछ ऐसे अनकैप्ड प्लेयर भी रहे, जिन्होंने मिली रकम से सभी को चौंका दिया. इनपर टीमों ने करोड़ों की  बोली लगाई और इन्हें शोहरत की बुलंदी पर पहुंचा दिया. क्रिकेट जगत में इन अनकैप्ड खिलाड़ियों के चर्चे बहुत ही जोर-शोर से हो रहे हैं. चलिए आपको खत्म हुई नीलामी में ऐसे शीर्ष पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जान लीजिए, जिनके चर्चे बहुत ही ज्यादा हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

रॉबिन मिंज़: (बेस प्राइस- 20 लाख रुपये, 3.6 करोड़ में गुजरात टीम ने खरीदा) 

रॉबिन मिंज़ झारखंड से खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं जिन्हें IPL में खेलने का मौक़ा मिलेगा. घरेलू क्रिकेट में इन्हें 'बायें हाथ के पोलार्ड' के तौर पर जाना जाता है. रॉबिन मिंज़ बांये हाथ के बल्लेबाज़ और विकेटकीपर हैं. क्रिकेट आंकड़ा विशेषज्ञ सर्वेश उत्पात कहते हैं, "रॉबिन ने ज़्यादातर क्लब क्रिकेट में धूम मचाई है जिनका स्ट्राइक रेट आकर्षक है. झारखंड टी-20 में इन्होंने एक मैच में 35 गेंदों पर 73 रन बनाई और इनकी चर्चा होने लगी. इसमें इन्होंने लंबे-लंबे छक्के भी लगाये."

Latest and Breaking News on NDTV

कुमार कुशाग्र (बेस प्राइस- 20 लाख रुपये, 7.2 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा)

कुमार कुशाग्र भी झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं. कुशाग्र 19 साल के हैं. इनकी आक्रमकता की वजह से इन्हें झारखंड में 'नया धोनी' बुलाया जाता है. दरअसल धोनी के बाद ईशान किशन, रॉबिन मिंज़ और कुमार कुशाग्र जैसे खिलाड़ी झारखंड को विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की अच्छी फ़ैक्टरी की पहचान दिला रहे हैं. सर्वेश बताते हैं, "कुमार कुशाग्र ने देवधर ट्रॉफ़ी (50-50 ओवर के मैच में) ईस्ट ज़ोन के लिए धूम मचाई. वो ईस्ट ज़ोन से सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में रियान पराग के बाद दूसरे नंबर के खिलाड़ी रहे. इनका  स्ट्राइक रेट क़रीब 110 और औसत 57 रहा. "

Latest and Breaking News on NDTV

शुभम दुबे (बेस प्राइस- 20 लाख रुपये, 5.8 करोड़ में राजस्थान ने खरीदा) 

विदर्भ के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ शुभम दुबे अच्छे फ़िनिशर के तौर पर बल्लेबाज़ी करते हैं. इनका स्ट्राइक रेट 145 के क़रीब और औसत 37 के क़रीब रहा है. बांये हाथ के 29 साल के शुभम दुबे से राजस्थान को बहुत उम्मीदें हैं. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में इस साल उन्होंने 74 के औसत और 187 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाये और सबकी नज़रों में आ गये. 

मणिमरन सिद्धार्थ (बेस प्राइस- 20 लाख रुपये, 2.4 करोड़ में लखनऊ टीम ने खरीदा)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के बांये हाथ के स्पिनर मणिमरन सिद्धार्थ  की पहचान उनकी इकॉनोमिकल गेंदबाज़ी के लिए भी है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग  के 9 मैचों में 5.6 की इक़नमी के साथ इन्होंने 11 विकेट झटके. मुश्किल हालात में अपनी टीम के लिए गेंदबाज़ी करते हुए अच्छी इकॉनमी से इनकी गेंदबाज़ी करना इनकी ख़ासियत रही है. इसलिए लखनऊ ने इनपर क़रीब ढाई करोड़ रुपये खर्च किये.  

Latest and Breaking News on NDTV

समीर रिज़वी: बेस प्राइस 20 लाख रुपये,  8.40 करोड़ रुपये  में चेन्नई ने खरीदा 

मेरठ के समीर रिज़वी की बेस प्राइस 20 लाख रुपये रही. लेकिन चेन्नई ने इन्हें 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीद कर सबको चौंका दिया. चेन्नई की टीम में कप्तान एमएस धोनी की अगुआई में इनके चमकने की और भी उम्मीद जताई जा रही है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: