
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पायदान गंवाने के बाद टीम इंडिया अब फिर से इसे कब्जा सकेगी, जब वह पांच मैचों की घरेलू सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगी. WTC सर्किल 2023-25 के तहत यह सीरीज खेली जाएगी. आखिरी बार दोनों टेस्ट मैचों की सीरीज बर्मिंघम में 2-2 से बराबर छूटी थी. हालांकि, शुरुआती चार मैचों में भारत ने 2-1 की बढ़त लेकर अंग्रेजों को हैरान कर दिया था. लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका से सीरीज 1-1 से बराबर छूटने के बाद अब टीम इंडिया को अपने में घर में होने वाली सीरीज में अंग्रेजों पर दबदबा बनाने का कॉन्फिडेंस जरूर मिला होगा. और इसमें दो राय नहीं कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच और फिर इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो सकता है.
कभी जूते खरीदने के लिए भी नहीं थे पैसे, अब इतने करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं जसप्रीत बुमराह
इन दोनों पर गिर सकती है गाज
दक्षिण अफ्रीका की हालिया सीरीज कुछ भारतीय खिलाड़ियों खासकर कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल के लिए अच्छी नहीं रही. केवल केएल राहुल और विराट कोहली का बल्ला ही बोल सका, लेकिन इन तमाम बल्लेबाजों के इंग्लैंड के खिलाफ चुने जाना तय है. मगर, दक्षिण अफ्रीका दौरे में नाकाम साबित हुए बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा और शारदूल ठाकुर को बाहर होना लगभग तय है.
इनकी हो सकती है वापसी
हालात को देखते हुए टीम अक्षर पटेल, कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है. और इन दोनों को आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा से पूरा सहयोग मिलेगा. मोहम्मद शमी अगर फिट हुए, तो उनकी वापसी भी तय है, तो वहीं बाकी पेसर बुमराह और मोहम्मद सिराज होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के लिए संभावित भारतीय टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/मुकेश कुमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं