भारत के इन 15 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू में लगाए हैं शतक, अय्यर के पास भी मौका

कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर के बल्ले से अगर 25 रन और निकलते हैं तो वह भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शतक जड़ने वाले 16वें बल्लेबाज बन जाएंगे.

भारत के इन 15 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू में लगाए हैं शतक, अय्यर के पास भी मौका

श्रेयस अय्यर के पास आज खास क्लब में शामिल होने का मौका

खास बातें

  • श्रेयस अय्यर के पास आज खास क्लब में शामिल होने का मौका
  • देश के इन 15 खिलाड़ियों ने टेस्ट में डेब्यू करते हुए लगाए हैं शतक
  • अय्यर फिलहाल इस खास क्लब में शामिल होने से 25 रन दूर
कानपुर :

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच कानपुर स्थित ग्रीन पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम (Green Park International Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले दिन की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए हैं. टीम के लिए अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल रहे 26 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 136 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 75 और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 100 गेंद में छह चौके की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद हैं. 

कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर के बल्ले से अगर 25 रन और निकलते हैं तो वह भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शतक जड़ने वाले 16वें बल्लेबाज बन जाएंगे. देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए पहले पहल शतक जड़ने का खास रिकॉर्ड लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ यह खास कारनामा किया था. लाला अमरनाथ उस मुकाबले में 118 रन बनाने में कामयाब हुए थे.

कुमार विश्वास ने कानपुर टेस्ट में गुटखा खा रहे दर्शक की तस्वीर शेयर की, अब सोशल मीडिया पर आ रहे हैं इस तरह के रिएक्शन


बात करें देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में अबतक जिन खिलाड़ियों ने डेब्यू करते हुए शतक लगाए हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं- 

1- लाला अमरनाथ - इंग्लैंड (1993) - 118 रन बनाए.

2- दीपक शोधन - पाकिस्तान (1952) - 110 रन बनाए.

3- ए जी कृपाल सिंह - न्यूजीलैंड (1955) - 100 रन नाबाद. 

4- अब्बास अली बेग - इंग्लैंड (1959) - 112 रन बनाए.

5- हनुमंत सिंह - इंग्लैंड (1964) - 105 रन बनाए. 

6- गुंडप्पा विश्वनाथ - ऑस्ट्रेलिया (1969) - 137 रन बनाए.

7- सुरिंदर अमरनाथ - न्यूजीलैंड (1976) - 124 रन बनाए.

8- मोहम्मद अजहरुद्दीन - इंग्लैंड (1984) - 110 रन बनाए.

9- प्रवीण आमरे - दक्षिण अफ्रीका (1992) - 103 रन बनाए.

10- सौरव गांगुली - इंग्लैंड (1996) - 131 रन बनाए.

11- वीरेंद्र सहवाग - दक्षिण अफ्रीका (2001) - 105 रन बनाए.

12- सुरेश रैना - श्रीलंका (2010) - 120 रन बनाए.

13- शिखर धवन - ऑस्ट्रेलिया (2013) - 187 रन बनाए.

14- रोहित शर्मा - वेस्टइंडीज (2013) - 177 रन बनाए.

15- पृथ्वी शॉ - वेस्टइंडीज (2018) - 134 रन बनाए.

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com