विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2023

"शुभमन गिल को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं", केकेआर कोच ने की ओपनर को लेकर भविष्यवाणी

केकेआर से जुड़े अभिषेक नय्यर ने तब शुभमन गिल (Shubhman Gill) का समर्थन किया है, जब वह खासे मुश्किल समय से गुजर रहे हैं

"शुभमन गिल को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं", केकेआर कोच ने की ओपनर को लेकर भविष्यवाणी
नई दिल्ली:

टीम इंडिया अगले महीने एशिया कप के साथ ही एक तरह से World Cup 2023 के अभियान का आगाज कर देगी. साल 2013 से भारत कोई ICC खिताब नहीं जीत सका है. ऐसे में इसे टीम इंडिया के लिए बडे़ मौके के रूप में देखा जा रहा है. यही वजह है कि टीम इंडिया राहुल द्रविड़ की अगुवाई में  बहुत ही धूमधाम से टीम की साजो-सज्जा या काट-छांट में लग लगी हुई है. निश्चित तौर पर World Cup 2023 में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी, लेकिन बड़ी सफलता बल्लेबाजों पर ही निर्भर करेगी. 

Video: तिलक वर्मा ने अर्धशतक जमाने के बाद खास तरह से मनाया था जश्न, क्रिकेटर ने बताया इसका कारण

केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नय्यर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत के आतिशी बल्लेबाज का वर्ल्ड कप बहुत ही शानदार होने जा रहा है. गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ने से पहले जब शुभमन गिल केकेआर के साथ खेलते थे, तो नय्यर ने गिल के साथ खासा काम किया था. हालिया समय में गिल का बल्ला बखूबी बोला है और वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेटों में जगह पक्की कर ली है. वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो वनडे में दोहरा शतक जड़ चुके हैं, लेकिन विंडीज दौरे में उनकी नाकामी से चिंता बढ़ी है. छह में से चार पारियों में उन्हें स्पिनरों ने आउट किया है. 

हालांकि, नय्यर ने गिल का समर्थन करते हुए कहा है कि विंडीज में हालात बैटिंग के लिए आसान नहीं हैं और वह जोरदार वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने गिल को लेकर चिंतित नहीं हूं क्योंकि उनका बेस और संस्कृति बहुत ही मजबूत है. एक युवा खिलाड़ी के लिए इतनी ज्यादा क्रिकेट खेलना और प्रदर्शन में नियमित रहना मुश्किल काम है. केकेआर कोच ने कहा कि वह विंडीज में खेल रहा है. यहां बैटिंग के लिए हालात बिल्कुल भी आसान नहीं हैं. मैच भी कम स्कोर वाले हो रहे हैं. अनुभव उसे आगे और बेहतर बनाने जा रहा है. मैं सोचता हूं कि उनका वर्ल्ड कप बहुत ही शानदार होने जा रहा है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs IND: दूसरे टी-20 में भी मिली हार से भड़के हार्दिक पंड्या, इनको बताया मैच का 'विलेन'
* सरफराज खान ने कश्मीर गर्ल से किया निकाह, सुंदरता में देती हैं बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर, तस्वीरें हुई वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: