विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2023

"...तो मुझे उसे लेकर बहुत ही निराशा होगी", शास्त्री ने संजू सैमसन को लेकर कही बड़ी बात

पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि टीम इंडिया दाएं-बाएं हत्था बल्लेबाजों के संयोजन से सही संतुलन हासिल कर सकती है. मैं चाहता हूं कि शीर्ष छह बल्लेबाजों में टीम में कम से कम दो लेफ्टी बल्लेबाज जरूर हों.

"...तो मुझे उसे लेकर बहुत ही निराशा होगी", शास्त्री ने संजू सैमसन को लेकर कही बड़ी बात
संजू सैमसन को विंडीज के खिलाफ वनडे टीम में चुना गया है

पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा है कि विंडीज दौरे के लिए वनडे टीम इंडिया में जगह बनाने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को अभी भी अपनी पूर्ण क्षमता का एहसास किया जाना बाकी है. उन्होंने कहा कि साथ ही वह भारत में इस साल खेले जाने वाले विश्व कप में वह भारतीय एकादश में कम से कम दो लेफ्टी बल्लेबाजों को देखना चाहते हैं. विश्व कप टूर्नामेंट में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा, जिसका शेड्यूल आईसीसी द्वारा इसी महीने की 27 तारीख को किया जा सकता है. 

वेस्टइंडीज के Shai Hope ने ODI में मचाई खलबली, तोड़ दिया कोहली का विराट रिकॉर्ड, बाबर आजम को भी पछाड़ा 

"सेलेक्टर की पोस्ट के लिए आवेदन करो", जाफर ने उठाए सवाल, तो फैंस ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट

शास्त्री ने आईसीसी से बातचीत में कहा कि टीम में सैमसन को शामिल किए जाने का समर्थन करते हुए कहा कि इस बल्लेबाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी भी अपनी क्षमता को जानना बाकी है. और अगर ऐसा नहीं हुआ, तो उन्हें बहुत ही ज्यादा निराशा होगी. उन्होंने कहा कि संजू एक मैच विजेता बल्लेबाज है, लेकिन उनके साथ ऐसा हो नहीं पा रहा है. अगर वह अपने करियर का शानदार ढंग से समापन नहीं कर पाते हैं, तो मुझे बहुत ही ज्यादा निराश होगी.  उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति मेरे कोच रहने के दौरान भी थी. अगर रोहित मेरी टीम में नियमित टेस्ट खिलाड़ी के रूप में नहीं खेलता, तो मुझे निराशा होती. कुछ ऐसी ही भावना मेरी संजू को लेकर भी है. 

पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि टीम इंडिया दाएं-बाएं हत्था बल्लेबाजों के संयोजन से सही संतुलन हासिल कर सकती है. मैं चाहता हूं कि शीर्ष छह बल्लेबाजों में टीम में कम से कम दो लेफ्टी बल्लेबाज जरूर हों. उन्होंने कहा कि आपको सही संतुलन स्थापित करने की जरूरत होती है. क्या आप सोचते हैं कि कोई लेफ्टी बल्लेबाज शीर्ष क्रम में अंतर पैदा करेगा? इसके लिए ओपनर होने की जरूरत नहीं है, लेकिन यह शीर्ष तीन या चार बल्लेबाजों में जरूर हो. आपको सभी विकल्पों पर विचार करना होगा. मैं शीर्ष छह बल्लेबाजों में से दो लेफ्टी बल्लेबाजों को देखना पसंद करूंगा. 

पूर्व हेड कोच ने कहा कि इस समय देश में उच्च स्तरीय लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज हैं और वह टीम में किसी भी सीनियर खिलाड़ी की जगह लेने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आपके पास इशान किशन हैं. विकेटकीपिंग में आपके पास संजू सैमसन हैं, लेकिन लेफ्टी बल्लेबाजों मे आपके पास जायसवाल, तिलक वर्मा हैं. दोनों ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो सीनियर खिलाड़ियों की जगह ले सकते हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com