विज्ञापन

"...तो मैं फिर जरूर खेलूंगा", टिम साउदी बोले कि संन्यास का फैसला बहुत ही मुश्किल

Tim Southee call it a day: टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए बता दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह अपना आखिरी मैच खेलेंगे

"...तो मैं फिर जरूर खेलूंगा", टिम साउदी बोले कि संन्यास का फैसला बहुत ही मुश्किल
Tim Southee announced retirement: टिम साउदी न्यूजीलैंड इतिहास के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक रहे हैं
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के बाद अपने टेस्ट करियर को खत्म करने का फैसला उनके लिए सही है. हालांकि, अगर न्यूजीलैंड 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो साउदी खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. साउदी ने कहा, "मुझे तीन मैदानों पर खेलना खासा पसंद रहा है. ऐसे में अगर कीवी टीम फाइनल में पहुंचती है, तो मैं जरूर खेलूंगा. बहरहाल यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सही है. हमारे पास कुछ होनहार युवा गेंदबाज भी हैं, जिनके साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया और उम्मीद है कि मैंने उन्हें इस दौरान कुछ चीजें सिखाई होंगी."

उन्होंने कहा,"अब इस टीम को आगे बढ़ाने का समय आ गया है. मुझे लगता है कि आप अपने सामने जो कुछ भी है,उसे देखें. पिछले साल विश्व कप था और इस साल की शुरुआत में हमने टी20 विश्व कप खेला था. हमारे पास टेस्ट क्रिकेट का एक हिस्सा था, जो मुझे लगता है कि पिछले 12 महीनों में सभी रोमांचक था. और आप उस रोमांचक हिस्से के अंत के करीब हैं. आप आगे देखते हैं और यह एक महान प्रतिद्वंद्वी (इंग्लैंड) के खिलाफ एक मार्की श्रृंखला है. इंग्लैंड के  खिलाफ मैंने कई साल पहले शुरुआत की थी, और यह सही लगता है."

बता दें कि  साउदी ने मार्च 2008 में नेपियर में डेनियल विटोरी के नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे,जबकि बल्ले से नाबाद 77 रन बनाए थे, हालांकि न्यूजीलैंड हार गया था. इस पर साउदी बोले, "यह एक स्वप्निल शुरुआत थी. मुझे लगता है कि चेंजिंग रूम में चलते हुए, आप 19 वर्षीय बच्चे के रूप में विटोरी, फ्लेमिंग, मैकलम जैसे खिलाड़ियों को देखते हैं. वह एक विशेष सप्ताह था. जाहिर है, परिणाम वह नहीं था जो हम चाहते थे, लेकिन मुझे लगता है कि उस स्तर पर प्रदर्शन करने में सक्षम होना और अपने नायकों के साथ चेंजिंग रूम में जाना और उस पहले गेम में कुछ विकेट और कुछ रन बनाने में सक्षम होना बहुत खास था."

साउदी का अंतिम टेस्ट मैच उनके गृहनगर हैमिल्टन में होगा, जिसका अर्थ है कि वह परिवार और दोस्तों के सामने खेलकर सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहेंगे. दिग्गज पेसर बोले, "हैमिल्टन अब घर है, इसलिए यह अच्छा है कि मैं वहां से चलकर घर जा पाऊंगा." शायद घर नहीं जा पाऊंगा - लेकिन दोस्तों और परिवार के सामने खेल खत्म करने में सक्षम यह एक ऐसा मैदान है, जहां मैंने बहुत क्रिकेट खेला है और मैंने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स और न्यूजीलैंड के लिए बहुत क्रिकेट खेला है। इसलिए यह अन्य दो की तरह ही एक विशेष स्थान है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com