विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2023

"...तो इसके लिए उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा", रॉबिंसन ने कॉन्फ्रेंस में लिया नाम, तो पोंटिंग ने किया पलटवार

England vs Australia, 1st Test: खत्म हुए एशेज के पहले टेस्ट में इंग्लिश पेसर ओली रॉबिंसन और उस्मान ख्वाजा के बीच झड़प खासी चर्चा का विषय रही. इसका जिक्र कॉन्फ्रेंस में आया, तो उन्होंने पोंटिंग का नाम लपेटे में ले लिया

"...तो इसके लिए उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा", रॉबिंसन ने कॉन्फ्रेंस में लिया नाम, तो पोंटिंग ने किया पलटवार
कंगारू पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को खत्म हुए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लिश पेसर ओली रॉबिंसन ने अपनी हरकतों से खासा ध्यान खींचा. खासतौर पर क्रिकेट समुदाये उनकी उस्मान ख्वाजा के साथ हुयी "भिडंत' को विशेषकर नोट किया. इसका असर ऐसा रहा कि बात प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों तक जा पहुंची. इस पर रॉबिंसन ने कंगारू पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग  सहित ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों को उदाहरण दिया. 

लेकिन अब रॉबिंसन की प्रतिक्रिया पर पोंटिंग ने करारा जवाब दिया है. रिकी ने उनकी बॉलिंग पर सवाल उठाते हुए उन्हें  स्लो लर्नर (धीमी गति से सीखने वाला) करार दिया है. रॉबिंसन ने कहा ता था कि हम सभी देख चुके हैं कि पोंटिंग और बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी  हमारे खिलाफ कुछ ऐसा ही करते हैं. अब जब हम यही कर रहे हैं, तो उन्हें यह बात पसंद नही आयी. 

बहरहाल, रॉबिंसन के बयान से नाखुश पोंटिंग ने कहा कि इस इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेला है.. और ये जल्द ही तेजी से ये इस बात को जानेंगे कि एशेज खेलने और एक अच्छी ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेलने का क्या मतलब है. पूर्व कप्तान ने कहा कि और अगर ओली रॉबिंसन पिछले हफ्ते के बाद यह बात नहीं सीख सके हैं, तो वह एक स्लो लर्नर हैं.  

पोंटिंग ने एजबस्टन में रॉबिंसन की बॉलिंग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वह एशेज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से बात करना चाहते हैं, तो बेहतर यही होगा वह अपने प्रदर्शन में सुधार करें. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ बातें कहनी थीं. वह यहां तक कि इसमें मेरा नाम ले आए, जो थोड़ा अस्वाभाविक सा  था, लेकिन मेरे लिए यह महत्वहीन है. उन्होंने कहा कि अगर वह बैठकर मेरे बारे में सोच रहा है. और अगर वह उन बातों को लेकर चिंतित है, जो मैंने 15 साल पहले की,  तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं कि उसने उसी तरह बॉलिंग की, जैसी पहले टेस्ट में की.  पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर एशेज सीरीज में आप ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में  बात करने जा रहे हैं, तो वह बहुत ही तेजी से सीखेगा. इसके लिए आपको अपने कौशल पर काम करना होगा. आपको बेहतर परफॉर्म करना होगा. 

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com