विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2020

टीम विराट का टूर अभी काफी दूर, पर कंगारुओं ने शुरू किया माइंड गेम, विकेटकीपर मैथ्यू वेड बोले कि...

वेड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘टीमें कोशिश कर सकती हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे कामयाब होंगी.’ मुझे नहीं लगता कि किसी ने उतने बाउंसर डाले होंगे जितने वेगनेर ने और वह भी लगातार. उसने विकेट भी चटकाये

टीम विराट का टूर अभी काफी दूर, पर कंगारुओं ने शुरू किया माइंड गेम, विकेटकीपर मैथ्यू वेड बोले कि...
ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर मैथ्यू वेड
मेलबर्न:

विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी शुरू होने में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन उसके खिलाड़ियों ने माइंडगेम खेलना अभी से शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड का मानना है कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का मजबूत तेज आक्रमण बाउंसर फेंकने वाले न्यूजीलैंड के नील वेगनेर की तरह प्रभावी नहीं होगा. वेगनेर ने पिछले सत्र में टेस्ट श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बाउंसर्स की बौछार कर दी थी. उन्होंने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन को मिलाकर दस बार आउट किया 

वेड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘टीमें कोशिश कर सकती हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे कामयाब होंगी.' मुझे नहीं लगता कि किसी ने उतने बाउंसर डाले होंगे जितने वेगनेर ने और वह भी लगातार. उसने विकेट भी चटकाये.' उन्होंने कहा, ‘भारतीय गेंदबाज भी कोशिश करेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उतने प्रभावी होंगे. वेगनेर के पास अनुभव है. मैने ऐसा गेंदबाज नहीं देखा जो बाउंसर इतने सटीक डालता हो.'

वेड ने कहा कि विराट कोहली की टीम के खिलाफ श्रृंखला टिम पेन की टीम के लिये सबसे कठिन चुनौतियों में से एक होगी. उन्होंने कहा, ‘हर किसी को इसका इंतजार है. इसके लिये कड़ी मेहनत करनी होगी. भारतीय टीम आक्रामक है और काफी कठिन चुनौती पेश करती है.' उन्होंने कहा, ‘मैदान पर विराट को देखिये. वह जीत के इरादे से ही उतरता है और सभी में जोश भरता है. यह बहुत बड़ी चुनौती होगी.' 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com