
The Hundred Haris Rauf: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इन दिनों द हंड्रेड लीग (The Hundred 2023) में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा रहे हैं. दरअसल, 10 अगस्त को वेल्स फायर के लिए खेलते हुए रऊफ ने गजब की गेंदबाजी की और बर्मिंघम फीनिक्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ( Liam Livingstone) को अपनी शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया. बता दें कि पाकिस्तानी गेंदबाज अपनी आक्रमक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस मैच में जिस तरह से रऊफ ने लिनिंगस्टोन को बोल्ड किया वह गेंद देखने लायक थी.
पाकिस्तानी गेंदबाज ने लियाम लिविंगस्टोन को अपनी तेज गति से परेशान नहीं किया बल्कि गेंद की स्पीड में तब्दीली लाकर बल्लेबाज की गिल्लियां उड़ा दी. बोल्ड आउट होने के बाद बल्लेबाज के चेहरे पर जो भाव उभर कर सामने आए हैं उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लिविंगस्टोन आउट होने के बाद कितने आहत हुए हैं.
हुआ ये कि, तेजी से भागकर गेंदबाजी करने आ रहे रऊफ ने अपनी गेंद की गति में परिवर्तन डालकर बल्लेबाज को गेंद फेंकी, वहीं, बल्लेबाज गेंद की गति को अच्छी तरह से भांप नहीं पाया और बल्ला तेजी से चला दिया. जिससे गेंद और बल्ले का संपर्क ही नहीं हो पाया और बैटर बोल्ड हो गया. यही नहीं गेंद की गति में काफी कमी आई थी जिसके कारण बल्लेबाज के हाथ से बल्ला भी निकल गया था. आउट होने के बाद लिविंगस्टोन काफी हताश नजर आए थे. द हंड्रेड लीग ने इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके बाद हारिस रऊफ का जश्न को देखने लायक था.
Haris. Rauf. 🔥#TheHundred pic.twitter.com/Xo1iCJI47i
— The Hundred (@thehundred) August 10, 2023
मैच की बात करें तो बर्मिंघम फीनिक्स ने पहले बल्लेबाजी की और 100 00 गेंद में 7 विकेट खोकर 112 रन बनाए , जिसके बाद वेल्स फायर ने 4 विकेट खोकर 85 गेंदों में जीत हासिल कर लिया. मैच में रऊफ के खाते में 2 विकेट आए थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं