
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज दशक की वनडे और टी20 टीम (ICC Men's Team of the Decade) का ऐलान किया. दोनों ही टीमों में एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) सहित कुछ भारतीय खिलाड़ियों का चयन हुआ, तो करोड़ों भारतीय फैंस और पूर्व दिग्गज खुशी से झूम उठे. हालांकि, बाद में पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम की समीक्षा की, तो आईसीसी की टीम चुनने वाले सेलेक्टरों की बड़ी त्रुटि पकड़ी, तो फैंस ने भी इस टीम (ICC Men's Team of the Decad) चयन को आड़े हाथ लेने में देर नहीं लगायी और फैंस ने इस पर जमकर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की. किसी फैन ने मजाक बनाया, तो किसी प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर तीखा तंज कसा, लेकिन सवाल तो है. और सवाल बड़ा है कि आखिरी आईसीसी ने यह कैसी टीम चुनी है, जिससे समीक्षकों को सवाल उठाने का मौका मिल गया है. चलिए पहले आप प्रशंसकों के कमेंट्स देख लीजिए, टीम के बारे में हम बाद में बात करेंगे.
यह पाकिस्तानी प्रशंसक कह रहा है कि मोहम्मद आमिर को जगह क्यों नहीं
Amir better bowler than Bumrah...Babar Azam only batsman of world included in Top 5 all formats...worst team
— Zaki Siddiqui (@zaki_u_s) December 27, 2020
यह प्रशंसक कह रहे हैं कि कप्तान कोहली को होना चाहिए था.
Kohli should have been Captain of T20I team decade.
— Neerajツ (@MasterOfChase) December 27, 2020
यह फैन चोपड़ा के सवाल का जवाब दे रहा है, लेकिन जवाब समझ से परे है
KING ROHIT SHARMA and GAYLE TOGETHER
— ANSHUMAN (@AvengerReturns) December 27, 2020
चलिए आकाश चोपड़ा के सवाल पर नजर डाल लीजिए
Only three proper bowlers??? Seriously?? https://t.co/yel0MzNoT3
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 27, 2020
दरअसल आकाश चोपड़ा ने सवाल किया है कि टीम में सिर्फ तीन ही गेंदबाजों को चुना गया है. वाकई बात में दम है. आईसीसी ने पूरी टीम बल्लेबाज और हिटर्स/पार्टटाइम गेंदबाजों से भर दी. ऐसा भी नहीं है कि यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की यहां कमी है, लेकिन सवाल यह है कि ऐसा आखिर कैसा हुआ और क्यों गेंदबाजों की अनदेखी की गई.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं