विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2020

आकाश चोपड़ा ने आईसीसी की दशक की टी20 टीम चयन पर उठाया सवाल, तो फैंस भी किया समर्थन

ICC Decade T20 Team: ऐसा हो जाता है कि बड़े-बड़े दिग्गजों से टीम चुनने में तकनीकी फॉल्ट हो जाती है, लेकिन जब ऐसा आईसीसी जैसी संस्था से होता है, तो हैरानी होती है. लेकिन इस दौर में न समीक्षकों की नजरों से बचना मुश्किल है और न ही सोशल मीडिया पर फैंस से.

आकाश चोपड़ा ने आईसीसी की दशक की टी20 टीम चयन पर उठाया सवाल, तो फैंस भी किया समर्थन
आकाश चोपड़ा ने बात पते की पकड़ी है
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज दशक की वनडे और टी20 टीम (ICC Men's Team of the Decade) का ऐलान किया. दोनों ही टीमों में एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) सहित कुछ भारतीय खिलाड़ियों का चयन हुआ, तो करोड़ों भारतीय फैंस और पूर्व दिग्गज खुशी से झूम उठे. हालांकि, बाद में पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम की समीक्षा की, तो आईसीसी की टीम चुनने वाले सेलेक्टरों की बड़ी त्रुटि पकड़ी, तो फैंस ने भी इस टीम (ICC Men's Team of the Decad) चयन को आड़े हाथ लेने में देर नहीं लगायी और फैंस ने इस पर जमकर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की. किसी फैन ने मजाक बनाया, तो किसी प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर तीखा तंज कसा, लेकिन सवाल तो है. और सवाल बड़ा है कि आखिरी आईसीसी ने यह कैसी टीम चुनी है, जिससे समीक्षकों को सवाल उठाने का मौका मिल गया है. चलिए पहले आप प्रशंसकों के कमेंट्स देख लीजिए, टीम के बारे में हम बाद में बात करेंगे. 

यह पाकिस्तानी प्रशंसक कह रहा है कि मोहम्मद आमिर को जगह क्यों नहीं

यह प्रशंसक कह रहे हैं कि कप्तान कोहली को होना चाहिए था.

यह फैन चोपड़ा के सवाल का जवाब दे रहा है, लेकिन जवाब समझ से परे है

चलिए आकाश चोपड़ा के सवाल पर नजर डाल लीजिए

दरअसल आकाश चोपड़ा ने सवाल किया है कि टीम में सिर्फ तीन ही गेंदबाजों को चुना गया है. वाकई बात में दम है. आईसीसी ने पूरी टीम बल्लेबाज और हिटर्स/पार्टटाइम गेंदबाजों से भर दी. ऐसा भी नहीं है कि यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की यहां कमी है, लेकिन सवाल यह है कि ऐसा आखिर कैसा हुआ और क्यों गेंदबाजों की अनदेखी की गई. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: