
जैसे जैसे एशिया कप नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे क्रिकेट के दिवानों में जोश बढ़ता ही जा रहा है. साउथ एशिया में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त दीवानगी है. भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में आपको हर जगह बच्चे और बड़े गली क्रिकेट खेलते दिखाई दे जाएंगे.
कई बार गली क्रिकेट में ही कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिसकी चर्चा फिर पूरी दुनिया में होने लगती है. ऐसी ही एक वीडियो इंग्लैंड टीम के फैन क्लब बार्मी आर्मी से शेयर किया है. हालांकि इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है कि यह वीडिया कहां का है लेकिन देखने से लग रहा है कि पाकिस्तान या अफगानिस्तान में किसी जगह का दिखाई पड़ रहा है.
How good is this catch 😍
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) August 11, 2022
📽️ Dilshad Paristani pic.twitter.com/9Muo6VVxTQ
वीडियो किसी घाटी का दिखाई पड़ रहा है जिसमें कुछ फील्डर पहाड़ पर ऊपर भी खड़े हैं. ट्वीटर यूजर्स ने कई शानदार कॉमेंट किए हैं. क्रिकेट मैदान पर कुछ नहीं फील्डिंग पॉजिशन भी बना दी हैं जैसे 'Silly mid-rock'और 'High long-on'. वीडियो में दिखाई दे रहा है एक शॉट पर कैच पकड़ने के लिए एक खिलाड़ी सीधे हवा में डाइव लगाते हुए एक गहरे गढ्ढे में कूद गया लेकिन कैच नहीं छोड़ा. अक्सर पाकिस्तान से इस तरह की वीडियो सामने आती रहती है जिसमें टेनिस गेंद से बड़े ही जूनून से क्रिकेट खेलते हुए बच्चे दिखाई देते हैं.