
The 6ixty: क्रिकेट को रोमांचक बनानें के लिए फॉर्मेट में बदलाव किए जा रहे हैं. द हंड्रेंड टूर्नामेंट के बाद अब 10 ओवर वाले टूर्नामेंट द सिक्सटी (The 6IXTY, a T10 tournamen) का आगाज होने वाला है. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें शामिल हैं. ये टीमें बारबाडोस रॉयल्स, जमैका तल्लावाह, सेंट लूसिया किंग्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गुयाना अमेज़ॅन वारियर्स हैं. द सिक्सटी टूर्नामेंट का आगाज 28 अगस्त से होने वाला है. साथ ही फाइनल 28 अगस्त को खेला जाएगा.
किंग की तरह गुजरता है स्टाइलिश Pandya के जिंदगी का दिन, चार्टर प्लेन से लेकर मैदान तक -Video
#The6ixty #CricketsPowerGame #6ixtyCricket #CPL22 pic.twitter.com/JyiM3RSKFS
— THE 6IXTY (@6ixtycricket) August 20, 2022
द सिक्सटी पूरी टीम (6IXTY 2022: Full squads)
बारबाडोस रॉयल्स
जेसन होल्डर, ओबेर मैककॉय, काइल मेयर्स, आजम खान, हेडन वॉल्श जूनियर, ओशेन थॉमस, रहकीम कॉर्नवाल, हैरी टेक्टर, डेवोन थॉमस, जोशुआ बिशप, जस्टिन ग्रीव्स, कॉर्बिन बॉश, नईम यंग, टेडी बिशप, रेमन सिममंड्स
जमैका तल्लावाह्स
रोवमैन पॉवेल, संदीप लामिछाने, फैबियन एलन, इमाद वसीम, ब्रैंडन किंग, केनर लुईस, मोहम्मद आमिर, शमर ब्रूक्स, मिगेल प्रिटोरियस, क्रिस ग्रीन, रेमन रीफर, जेमी मर्चेंट, अमीर जंगू, शमर स्प्रिंगर, निकोलसन गॉर्डन, किर्क मैकेंजी, जोशुआ जेम्स .
सेंट लूसिया किंग्स
रोस्टन चेज, जॉनसन चार्ल्स, केसरिक विलियम्स, मैककेनी क्लार्क, अल्जारी जोसेफ, स्कॉट कुगलेइजन, मार्क देयल, जेवर रॉयल, मैथ्यू फोर्ड, लेरॉय लुग, प्रेस्टन मैकस्वीन, लैरी एडवर्ड्स, एकीम अगस्टे, रिवाल्डो क्लार्क, रोशोन प्राइमस, रवेंद्र पर्सौड, जेसी बूटन
त्रिनबागो नाइट राइडर्स
कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकोलस पूरन, अकील होसेन, रवि रामपॉल, टिम सीफर्ट, सीकुगे प्रसन्ना, जेडन सील्स, टियन वेबस्टर, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, टेरेंस हिंड्स, लियोनार्डो जूलियन, शेरोन लुईस
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स
क्रिस गेल, एविन लुईस, आंद्रे फ्लेचर, कासिम अकरम, शेरफेन रदरफोर्ड, ड्वेन प्रिटोरियस, डैरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, इज़हरुलहक नवीद, जोशुआ दा सिल्वा, जॉन-रिस जग्गेसर, कीसी कार्टी, केल्विन पिटमैन
गुयाना अमेज़न वारियर्स
शिमरोन हेटमायर, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, कॉलिन इनग्राम, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप, पॉल स्टर्लिंग, हेनरिक क्लासेन, कीमो पॉल, जर्मेन ब्लैकवुड, गुडाकेश मोती, वीरासामी पर्मौल, जॉन कैंपबेल, शेरमोन लुईस, रोन्सफोर्ड बीटन, मैथ्यू नंदू, जूनियर सिनक्लेयर
भारत में कहां देख सकेंगे मैच
इस छोटे फॉर्मेट का लाइव टेलीकास्ट भारत में फैन कोड (FanCode app) पर होगा. 39 रूपये देखकर आप लाइव स्ट्रीमिंग का मजा भारत में ले सकेंगे. वैसे, इस पूरे टूर्नामेंट को आप भारत में टीवी पर नहीं बल्कि फैन कोड (FanCode app) पर ही देख पाएंगे.
क्या है नियम (6IXTY 2022 in India)
The 6ixty टूर्नामेंट के नियमों में काफी बदलाव है. 10-10 ओवर के मैच खेले जाएंगे. एक पारी में एक टीम के 6 बल्लेबाज ही बल्लेबाजी कर पाएंगे. छठा विकेट गिरते ही या फिर 10 ओवर खत्म होते ही एक टीम की पारी समाप्त मानी जाएगी.
दोनों टीमों के पास दो पावरप्ले ओवर होंगे, यदि वो चाहें तो तीसरा पॉवरप्ले भी ले सकते हैं इसके लिए एक टीम को पहली 12 गेंदों में 2 छक्के लगाने होंगे. इसके बाद टीम तीसरा पॉवर प्लेयर ले सकती है.
एक पारी के दौरान पहली 30 गेंद एक छोर से 5 अलग-अलग ओवरों के रूप में फेंकी जाएंगी, इसके बाद अंतिम 30 गेंदों को छोर बदलकर फेंका जाएगा. कोई भी गेंदबाज दो से ज्यादा ओवर नहीं करेगा.
अगर गेंदबाजी करने वाली टीम 45 मिनट के भीतर सभी 10 ओवर नहीं कर पाती है तो आखिरी ओवर में एक फील्डर कम कर दिया जाएगा और फील्डिंग टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों साथ फील्डिंग कर पाएगी.
Only 6 days to go until Crickets Power Game gets underway! #The6ixty @henrygayle #CricketsPowerGame #6ixtyCricket #CPL22 pic.twitter.com/t34dJ9CwdY
— THE 6IXTY (@6ixtycricket) August 18, 2022
फैन्स डाल पाएंगे वोट
फैंस के पास ऐप या वेबसाइट के जरिए मिस्ट्री फ्री हिट के लिए वोट करने का भी अधिकार होगा. मिस्ट्री फ्री हिट ऐसा समय होगा, जिसमें बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाएगा.
विश्व क्रिकेट में बाबर आजम की बादशाहत कायम, अब साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने
कुछ ऐसी रही है Asia Cup में भारत-पाकिस्तान की पिछली 5 भिड़ंत की कहानी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं