विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2019

इसलिए अफगानिस्तान ने असगर अफगान को किया सभी फॉर्मेटों की कप्तानी से बर्खास्त

इसलिए अफगानिस्तान ने असगर अफगान  को किया सभी फॉर्मेटों की कप्तानी से बर्खास्त
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान
काबुल:

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बड़ा फैसला लिया है. और उसने अपने  नियमित कप्तान असगर अफगान को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से बर्खास्त कर दिया है. बोर्ड ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि असगर को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कप्तान पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह नए कप्तान और उपकप्तान की नियुक्ति की गई है. 

एसीबी की ट्विटर अकाउंट पर जारी जानकारी के मुताबिक, गुलबदिन नैब को वनडे, राशिद खान को टी-20 और रहमत शाह को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान चुना गया है. इसके अलावा राशिद को वनडे, शफीकउल्लाह शफीक को टी-20 और हशमतउल्लाह शाहिदी को टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2019: सनराइजर्स टीम में अपने सहयोगी राशिद खान की तारीफ में यह बोले मोहम्‍मद नबी...

सूत्रों की मानें, तो अफगानिस्तान बोर्ड आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए ये बदलाव किए हैं. और इस पहलू से असगर अफगान टीम की प्लानिंग में फिट नहीं हो पा रहे थे. वर्ल्ड कप के मद्देजनर ही नैब को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, राशिद विश्वकप में टीम की उपकप्तानी संभालेंगे. राशिद ने इससे पहले चार वनडे मैच में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी की है. 

VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर जानिए रविशंकर प्रसाद की राय.

निश्चित ही, यह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक बड़ा फैसला है. उम्मीद है कि इस बदलाव के बाद अफगानी टीम के प्रदर्शन में और सुधार होगा. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: