
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बड़ा फैसला लिया है. और उसने अपने नियमित कप्तान असगर अफगान को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से बर्खास्त कर दिया है. बोर्ड ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि असगर को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कप्तान पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह नए कप्तान और उपकप्तान की नियुक्ति की गई है.
Gulbadin Naib has replaced Asghar Afghan as the skipper of #Afghanistan cricket team for the upcoming #ICC Cricket #WorldCup2019 https://t.co/gGva2BidRr pic.twitter.com/LbahxEdBPS
— National Courier (@NatCour) April 5, 2019
एसीबी की ट्विटर अकाउंट पर जारी जानकारी के मुताबिक, गुलबदिन नैब को वनडे, राशिद खान को टी-20 और रहमत शाह को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान चुना गया है. इसके अलावा राशिद को वनडे, शफीकउल्लाह शफीक को टी-20 और हशमतउल्लाह शाहिदी को टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2019: सनराइजर्स टीम में अपने सहयोगी राशिद खान की तारीफ में यह बोले मोहम्मद नबी...
सूत्रों की मानें, तो अफगानिस्तान बोर्ड आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए ये बदलाव किए हैं. और इस पहलू से असगर अफगान टीम की प्लानिंग में फिट नहीं हो पा रहे थे. वर्ल्ड कप के मद्देजनर ही नैब को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, राशिद विश्वकप में टीम की उपकप्तानी संभालेंगे. राशिद ने इससे पहले चार वनडे मैच में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी की है.
VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर जानिए रविशंकर प्रसाद की राय.
निश्चित ही, यह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक बड़ा फैसला है. उम्मीद है कि इस बदलाव के बाद अफगानी टीम के प्रदर्शन में और सुधार होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं