इसलिए विंडीज क्रिकेटरों को लंबे समय से नहीं हुआ मैच फीस का भुगतान
वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ (डब्ल्यूआईपीए) के सचिव वेन लुईस ने कहा, ‘‘मासिक वेतन (और भत्ते) दे दिए गए हैं. समस्या यह है कि प्रथम श्रेणी प्रतियोगिताओं में रिटेन खिलाड़ियों को अभी तक आठ दौर की मैच फीस नहीं दी गयी है.’
- Reported by PTI, Edited by Manish Sharma
- Updated: April 23, 2020 03:57 PM IST

हाईलाइट्स
-
विंडीज क्रिकेटर बेचारे...बिना सेलरी के मारे !
-
ऐसे कैसे चलेगा विंडीज बोर्ड?
-
घरेलू क्रिकेटरों को भी नहीं मिला वेतन
जहां कोरोनावायरस महमारी के कारण रद्द हुई सीरीज और आईपीएल के लगभग रद्द होने के बावजूद टीम इंडिया क्रिकेटरों को बीसीसीआई ने उनके सालाना अनुबंध की रकम का भुगदान किया है, तो वहीं विंडीज के खिलाड़ियों को वेतन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वेस्टइंडीज में क्रिकेटरों को इस साल जनवरी से उनकी मैच फीस का भुगतान नहीं किया गया है.
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों की ‘रिटेनर' राशि दी जा चुकी है लेकिन मैच फीस का भुगतान नहीं किया गया है. वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ (डब्ल्यूआईपीए) के सचिव वेन लुईस ने कहा, ‘‘मासिक वेतन (और भत्ते) दे दिए गए हैं. समस्या यह है कि प्रथम श्रेणी प्रतियोगिताओं में रिटेन खिलाड़ियों को अभी तक आठ दौर की मैच फीस नहीं दी गयी है.'
रिपोर्ट के अनुसार पुरुष टीम को जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला (तीन वनडे और तीन टी20) और फरवरी-मार्च में श्रीलंका दौरे (तीन वनडे और दो टी20) के लिये मैच फीस नहीं दी गयी है. महिला खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में फरवरी-मार्च में टी20 विश्व कप में खेले गये चार मैचों की मैच फीस भी दी जानी है.
VIDEO: विराट ने कुछ दिन पहले बड़ी बात कही थी.
क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में भुगतान कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट वेस्टइंडीज वित्तीय रूप से कठिन दौर से गुजर रहा है. इन खिलाड़ियों को हम भुगतान करने की कोशिश कर रहे हैं.'
Promoted