इसलिए हमें फुटबॉल को लेकर धैर्य दिखाने की है जरूरत, रोहित शर्मा ने कहा

इसलिए हमें फुटबॉल को लेकर धैर्य दिखाने की है जरूरत, रोहित शर्मा ने कहा

Rohit Sharma की फाइल फोटो

मुंबई:

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने  वीरवार को कहा कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने भारतीय फुटबॉल में उसी तरह का योगदान दिया है जिस तरह का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने क्रिकेट में दिया. रोहित ने कहा कि दोनों लीग भारत में मौजूद बेहतरीन प्रतिभाओं को सामने लेकर आई हैं. रोहित को वीरवार को स्पेनिश लीग ला-लीगा ने भारत में अपना ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्त किया.

यह भी पढ़ें: मार्नस लबुशाने ने शतक जड़कर पहले टेस्ट के शुरुआती दिन न्यूजीलैंड को किया निराश

रोहित ने कहा, "आईपीएल ने जो काम भारतीय क्रिकेट में किया, आपको उसी तरह का श्रेय आईएसएल को देना होगा जो भारत की बेहतरीन प्रतिभा को बाहर ले कर आई है."उन्होंने कहा, "भारतीय फुटबॉल ने बीते कुछ सालों में अच्छा विकास किया है. इंफ्रास्ट्रक्चर काफी बढ़ा है और आईएसएल ने युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया है." 


यह भी पढ़ें: छाए रहे व‍िराट कोहली, औसत और स्‍ट्राइक रेट दोनों में रहे सर्वश्रेष्‍ठ..

रोहित ने हालांकि माना कि विश्व स्तर तक पहुंचने में भारत को अभी समय लगेगा लेकिन सभी को खिलाड़ियों पर विश्वास होना चाहिए. उन्होंने कहा, "हमें धैर्य रखने की जरूरत है क्योंकि यह लंबी प्रक्रिया है. हमें खिलाड़ियों में विश्वास रखना होगा. फुटबाल आगे बढ़ रही है, यह एक प्रक्रिया है जिसमें समय लगेगा.

VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हमारी भारतीय क्रिकेट टीम भी एक दिन में नंबर-1 टीम नहीं बनी, इसकी शुरुआत 1930 के दशक में हुई थी"