इस वजह से वकार यूनुस ने अब किया पाकिस्तान बॉलिंग कोच बनने के लिए आवेदन, वैसे...

इस वजह से वकार यूनुस ने अब किया पाकिस्तान बॉलिंग कोच बनने के लिए आवेदन, वैसे...

वकार यूनुस की फाइल फोटो

खास बातें

  • पाकिस्तान कोच पद के लिए कई लोग रेस में
  • पीसीबी ने अभी तक साध रखी है चुप्पी
  • जल्द ही किया जाएगा कोच और सपोर्ट स्टाफ का चयन
लाहौर:

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनुस राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी कोच बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं. वकार ने वीरवार को इस पद के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. हालांकि, पाकिस्तान टीम के कोच पद के लिए चर्चा में चल रहे नामों में वकार का नाम शामिल नहीं था, लेकिन अगर उन्होंने वीरवार को अपना आवेदन गेंदबाजी कोच के लिए भेजा, तो उसके पीचे वजह भी खास रही.  

यह भी पढ़ें: अजिंक्‍य रहाणे ने आर. अश्विन को प्‍लेइंग XI में जगह न मिलने की बताई वजह..

जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इस पद के लिए जितने भी आवेदन आए हैं, उनमें वकार सबसे जाना-पहचाना नाम है. वकार इससे पहले दो बार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं लेकिन इस बार उन्होंने गेंदबाजी प्रशिक्षक के पद के लिए अर्जी दी है.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के तत्कालीन अध्यक्ष नजम सेठी के कार्यकाल में उन्होंने मुख्य प्रशिक्षक का पद छोड़ दिया था जिसके बाद मिकी आर्थर पाकिस्तानी टीम के मुख्य प्रशिक्षक बने थे. आर्थर को विश्व कप में टीम को अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिलने पर पद से हटा दिया गया है.


यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने जोफ्रा आर्चर को बताया 'विश्‍वस्‍तरीय गेंदबाज', इस तेज गेंदबाज से की तुलना..

बहरहाल, वकार ने गेंदबाजी कोच पद के लिए आवेदन तब भेजा, जब मिस्बाह-उल-हक ने यह साफ कर दिया कि उन्होंने पाकिस्तान मुख्य कोच पद के लिए आवेदन नहीं ही किया है.  अब यह तो आप जानते ही हैं वकार एक लीजेंड खिलाड़ी हैं और जाहिर है कि उनके लिए मिस्हबाह से तालमेल बैठाना बहुत ही मुश्किल काम होता. वैसे अब एक चर्चा यह भी है कि वकार पाक टीम के मुख्य कोच पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. 

VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यही वजह रही कि मिस्बाह की स्थिति साफ होने के बाद ही वकार यूनुस ने गेंदबाजी कोच के लिए आवेदन भेजा है. बहरहाल, अब यह भी देखने की बात होगी कि पीसीबी हेड कोच की जिम्मेदारी किसे देती है क्योंकि कोई भी पाकिस्तान का मुख्य कोच बनता है, तो उसके लिए वकार के साथ तालमेल बैठाना आसान काम नहीं होगा. वहीं, चर्चा यह भी है कि पीसीबी वकार को बॉलिंग कोच बनने का मौका देगा भी.