इसलिए Virender Sehwag ने Anil Kumble से उनके 49वें जन्मदिन पर मांगी माफी, दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

इसलिए Virender Sehwag ने Anil Kumble से उनके 49वें जन्मदिन पर मांगी माफी,  दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

Anil kumble और Virender Sehwag फाइल फोटो

नई दिल्ली:

भारत के महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) वीरवार को 49 साल हो गए और इस अवसर पर उन्हें कई पूर्व खिलाड़ियों ने बधाई दी, तो दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने उनसे माफी मांगी है. पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट किया, "भारत के सबसे बड़ मैच विनर अनिल कुंबले को शुभकामनाएं, आपसे बहुत कुछ सीखा और मैं जितने भी कप्तानों के अंदर खेला उसमें आप सबसे बेहतरीन हैं. क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद"

यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal के इस कड़े संघर्ष की मिसाल दे रहे हैं लोग, ऐतिहासिक रिकॉर्ड से बने स्टार

गंभीर के सलामी जोड़ीदार वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "भारत के सबसे महान मैच विनर्स में से एक और एक शानदार रोल मॉडल. आपको दूसरे शतक से दूर रखने के लिए माफी चाहता हूं अनिल कुंबले भाई. लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि आप वास्तविक जीवन में शतक बनाए. केवल 51 साल और बाकी हैं. आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं अनिल भाई।"


यह भी पढ़ें: Mitchell Marsh ने खुद को किया चोटिल, 'ऐसी मिसाल' कभी नहीं सुनी होगी आपने, उड़ रहा मजाक

कुंबले ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में 110 रनों की पारी खेली थी. वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, "आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं अनिल कुंबले. भगवान आप पर आज और आने वाले समय में हमेशा आशीर्वाद बनाए रखे"

VIDEO: दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुंबले ने भारत के लिए कुल 132 टेस्ट और 271 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 619 और वनडे में 337 विकेट चटकाए.