
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड का अनुशासनात्मक पैनल उमर अकमल (Umar Akmal) को लेकर जब जल्द ही अपना विस्तृत फैसला सुनाएगा तो उनके प्रतिबंध का कुछ हिस्सा निलंबित हो सकता है पीसबी ने उमर (Umar Akmal) पर भ्रष्ट संपर्क की जानकारी नहीं देने के लिये तीन साल का प्रतिबंध लगाया है. सोमवार को लाहौर में पैनल की एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) मिरान चोहान ने यह फैसला सुनाया था. उमर स्वयं सुनवाई के लिए पहुंचे थे.
सूत्रों ने कहा, ‘‘लोग तीन साल के प्रतिबंध को लेकर सीधे नतीजों पर पहुंच गए, लेकिन अभी विस्तृत फैसला नहीं आया है. उमर पर तीन साल का प्रतिबंध लग सकता है लेकिन इसमें दो साल या ऐसा ही कुछ निलंबित प्रतिबंध शामिल हो सकता है.'
कुछ दिन पहले ही पीसीबी ने उमर पर हर फॉर्मेट की क्रिकेट में भाग लेने पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया था. इस फैसले के खिलाफ विरोध और समर्थन दोनों ही पक्षों में बोलने वाले लोग थे. उमर पर आरोप थे कि पाकिस्तान सुपर लीग में जब एक सटोरिए ने उनसे संपर्क साधा, तो उन्होंने इस बात की जानकारी पीसीबी को नहीं दी.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
उन्होंने कहा कि इसकी पूरी संभावना है क्योंकि उमर पर भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने जिन नियमों के तहत आरोप तय किये उसे देखते हुए जज तीन साल के प्रतिबंध के अधिकतर हिस्से को निलंबित रख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं