
जैसे हालात बन रहे हैं और जैसी खबरें छन कर आ रही हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का संस्करण समझो रद्द हो ही गया !! फिलहाल पूर देश में 21 दिन का लॉकडाउन है और अगर यह 14 अप्रैल के बाद खुलता भी है, बीसीसीआई के लिए आईपीएल का आयोजन करा पाना बहुत ही असंभव सरीखा होगा. बता दें कि कई ऐसे युवा खिलाड़ी थे, जो इस साल के आखिरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर आईपीएल में बेहतर कर सेलेक्टरों का भरोसा जीतने पर नजरें गड़ाए हुए थे. बहरहाल, पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताया है, जिन्हें आईपीएल रद्द होने की सूरत में सबसे ज्यादा नुकसान होगा.
सुरेश रैना
आकाश वीडियो में कह रहे हैं कि सुरेस रैना ने हाल ही में घर पर या विदेशी जमीं पर कोई टी20 टूर्नामेंट नहीं खेला है. और अगर आईपीएल रद्द होती है, तो सुरेश रैना के फिर से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें भी स्वाहा हो जाएंगी.
क्रुणाल पंड्या
हालिया समय में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के कारण क्रुणाल पंड्या को टीम में जगह नहीं मिली है. चोपड़ा कहते हैं कि आईपीएल न होने पर क्रुणाल एक और खिलाड़ी हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा नुकसान होगा क्योंकि अपना दम दिखाने के लिए उनके पास और कोई दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं होगा.
संजू सैमसन
हालिया समय में संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए खेले जरूर हैं, लेकिन मैदान पर उनका समय मुश्किल रहा है. संजू न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों में खेले और दोनों ही मौकों पर नाकाम रहे. सेलेक्टरों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए यह आईपीएल उनके लिए एक बड़ा मौका हो सकती थी!!
शिवम दुबे
न्यूजीलैंड में शिवम दुबे को कई मौके मिले, लेकिन वे इन्हें भुनाने में नाकाम रहे. वहीं चोपड़ा हार्दिक पंड्या की वापसी की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि पंड्या की वापसी के कारण दुबे को जगह नहीं मिलेगी. आईपीएल दुबे के पास प्रभावित करने का अच्छा मौका थी. खासकर यह देखते हुए कि पंड्या कभी भी चोटिल हो जाते हैं और ऐसे में टीम को एक तैयार विकल्प की जरूरत होती.
ऋषभ पंत
पंत के विकेटकीपिंग ग्लव्स पिछले दिनों केएल राहुल ने छीन लिए. आकाश कहते हैं कि आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट रहा है, जिसमें पंत स्वाभाविक रूप से बेहतर करते रहे हैं. उन्हें यह टूर्नामेंट बहुत ही भाता है. अब जबकि वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं, तो पंत का बड़े स्कोर बनाना बहुत ही अहम था.
VIDEO: पिछले दिनों विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर कुछ कहा था.
और अगर आईपीएल नहीं होता, तो यह पंत के लिए बड़ा नुकसान होगा. और वह न्यूजीलैंड दौरे की तरह ही बेंच पर बैठे दिखाई दे सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं