विज्ञापन
This Article is From May 25, 2023

"जायसवाल को वनडे टीम में चयन को लेकर जल्दबाजी की जरुरत नहीं", ICC रिव्यू प्रोग्राम में कार्तिक ने बतायी वजह

जायसवाल को लेकर हाल ही में शास्त्री तक ने यह कहा था कि अगर विश्व की तैयारियों में आगे बढ़ते हुए कोई अहम खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो जायसवाल को टीम में जगह देनी चाहिए, लेकिन दिनेश कार्तिक इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं.

"जायसवाल को वनडे टीम में चयन को लेकर जल्दबाजी की जरुरत नहीं", ICC रिव्यू प्रोग्राम में कार्तिक ने बतायी वजह
दिनेश कार्तिक और यशस्वी जायसवाल
नई दिल्ली:

इसमें बिल्कुल भी दो राय नहीं कि जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में जितनी युवा भारतीय प्रतिभाएं इस बार सामने निकल कर आयी हैं, उतने टीम इंडिया के मजबूत दावेदार पूर्व में नहीं ही मिले. तमाम दिग्गज रिंकू सिंह (Rinku Singh), तिलक वर्मा (Tilak Varma), यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) सहित कई युवाओं को तुरंत ही भारतीय टीम में जगह देने की जोर-शोर से वकालत कर रहे हैं. वहीं, अब दिनेश कार्तिक ने कहा है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर धैर्य बरतना चाहिए. साथ ही, उन्होंने कहा कि इस लेफ्टी बल्लेबाज को साल के अंत में भारत में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय वनडे टीम में जगह देने के विचार को खारिज करने की जरूरत है. जायसवाल को लेकर हाल ही में शास्त्री तक ने यह कहा था कि अगर विश्व की तैयारियों में आगे बढ़ते हुए कोई अहम खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो जायसवाल को टीम में जगह देनी चाहिए. 

SPECIAL STORIES:

"हाथ जोड़ते हैं, बाइक राइडिंग से दूर रहे क्योंकि...", बाबर BMW बाइक चलाते दिखे, तो फैंस ने लगायी गुहार

जय शाह ने बताया कि कब लिया जाएगा एशिया कप की मेजबानी को लेकर अंतिम फैसला

बहरहाल, आईसीसी के रिव्यू कार्यक्रम में दिनेश कार्तिक ने इस विचार को खारिज करते हुए कहा कि जायसवाल के लिए विश्व कप खासा जल्द ही आ गया है. बजाय इसके इस लेफ्टी बल्लेबाज को अगले साल विंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप खेलने पर ध्यान लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यशस्वी को तेजी से या जल्दबाजी में वनडे टीम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए. 

भारतीय विकेटकीपर बोले कि जायसवाल एक युवा खिलाड़ी हैं. और उन्होंने तेजी से टी20 टीम का हिस्सा बनाए जाने की जरूरत है. मुझे लगता है कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए चयन की होड़ में खड़े युवाओं में सबसे आगे हैं. वनडे विश्व कप के लिए मैं यह बात इसलिए नहीं कहूंगा क्योंकि विश्व कप से पहले भारत को चुनिंदा मुकाबले खेलने हैं.  कार्तिक का मानना है कि इस साल रोहित शर्मा का बतौर ओपनर साझादीर बनने के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल को खासे मौके दिए गए हैं. और मैनेजमेंट को इन दोनों को लगातार मौके देना जारी रखना चाहिए. 

कार्तिक ने कहा कि भारत के पास ओपनर बल्लेबाज की कमी नहीं है. रोहित और शुभमन ने हाल ही में खासा अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए मेरा मानना है कि इस साल विश्व कप  के बाद व्हाइट-बॉल के दोनों फौरमेटों में जायसवाल टीम इंडिया के लिए जायसवाल नियमित ओपनर होने जा रहे हैं. यशस्वी ने आईपीएल में दमदार प्रतिभा दिखायी है, लेकिन जब बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात आती है, तो यहां मामला खासा अलग हो जाता है. ऐसे में जोर जायसवाल को टी-20 में शामिल करने पर ज्यादा होना चाहिए. बता दें कि यशस्वी जायसाल ने इस संस्करण में खेले 14 मैचों में 48.07 के औसत और 163.61 के स्ट्रा-रेट से 625 रन बनाए हैं, जो उनके टैलेंट को बताने के लिए काफी है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* MI के इन तीन खिलाड़ियों ने Naveen Ul Haq को पढ़ाया Sweet Mango का पाठ, तस्वीरें हुई वायरल

* Naveen Ul Haq के जश्न के अंदाज पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, "इसे समझ नहीं पाया"

LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: