'इस कारण' बिना विराट कोहली के भी बेहतर है भारतीय टीम, सौरव गांगुली बोले

'इस कारण' बिना विराट कोहली के भी बेहतर है भारतीय टीम, सौरव गांगुली बोले

खास बातें

  • भारत-पाकिस्तान मैच बराबरी का होगा
  • भारत छह बार जीत चुका है एशिया कप
  • पाकिस्तान सिर्फ दो ही बार बना है विजेता
कोलकाता:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में खेले जा रहे एशिया कप में बुधवार को होने वाला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बराबरी का होगा. गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 50-50 का होगा. बता दें कि एशिया कप में भारत ने छह बार पाकिस्तान को हराया तो वहीं पांच बार पाकिस्तान जीत हासिल करने में सफल रहा है.

 इस टूर्नामेंट में भारत के नियमित कप्तान और मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. गांगुली से जब विराट की गैरमौजूदगी के टीम पर असर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विराट का न होना समस्या नहीं है. भारतीय टीम बिना विराट के भी काफी अच्छी है. और इस टीम में यहां की पिचों के हिसाब से भारतीय टीम में कई मैच जिताने वाले बल्लेबाज हैं

यह भी पढ़ें: Asia Cup: शतक बनाकर विराट कोहली और यूनुस खान के साथ इस खास क्‍लब का हिस्‍सा बने मुशफिकुर रहीम


भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है. उसने छह बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है जबकि पाकिस्तान दो बार यह टूर्नामेंट जीतने में सफल रहा है. 

VIDEO:  अजय रात्रा की  विराट कोहली के बारे में कही बात इंग्लैंड में सही निकली.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय टीम मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ एशिया कप के अपने अभियान की शुरुआत करेगी. हांगकांग की टीम अपने पहले मैच में पाकिस्तान से आठ विकेट से मात खा चुकी है.