इसलिए Sourav Ganguly कप्तान Virat Kohli से चाहते हैं Yuzvendra Chahal की जल्द टी20 टीम में वापसी
अब यह तो आप जानती हैं कि टी20 में फिलहाल क्रुणाल पंड्या और रवीदद्र जडेजा खेल रहे है. गांगुली बोले कि भारत जल्द ही टेस्ट सीरीज खेलेगा. ये मुकाबले अच्छी पिचों पर खेले जाएंगे और इन पिचों पर जरूरत से ज्यादा घुमाव नहीं होगा जैसा हमने पिछली श्रंखलाओं में देखा
- Posted by Manish Sharma
- Updated: September 28, 2019 05:25 PM IST

हाईलाइट्स
- पिछले दो सीरीज में बाहर रहे युजवेंद्र चहल
- कुलदीप यादव को भी नहीं खिलाया गया
- टीम मैनेजमेंट निचले क्रम में चाहता है मजबूत बल्लेबाज
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को सीमित ओवरों की क्रिकेट में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम में शामिल करने की सलाह दी है. ये दोनों ही गेंदबाज विंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 टीम का हिस्सा नहीं था. कारण यह था कि टीम मैनेजमेंट निचले क्रम में बैटिंग में और ज्यादा मजबूती चाहता था. अब गांगुली ने उम्मीद जताई है कि चहल और कुलदीप को इलेवन से बाहर किए जाना एक अस्थायी बात था.
Hello pic.twitter.com/9ra94DMf3L
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 30, 2019
यह भी पढ़ें: BPXI vs RSA: Rohit Sharma ने पहले टेस्ट से पहले गंवाया आत्मविश्वास हासिल करने का मौका, लेकिन...
सौरव ने कहा कि वर्तमान टीम इंडिया अच्छी है, लेकिन विराट कोहली को जल्द से जल्द कलाई के स्पिनरों को टीम में शामिल करना चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि चहल को सिर्फ बाकी दूसरे गेंदबाजों को मौका देने के लिए आराम दिया गया है. उन्हें अनिवार्य तौर पर टी20 टीम का हिस्सा होना चाहिए. पूर्व कप्तान बोले कि भारत को दो बंयहत्था गेंदबाजों की जरूरत नहीं है. सौरव दो लेफ्टी स्पिनरों के खिलाने को सही नहीं मानते और यही कारण है कि वह चहल की जल्द से जल्द टीम में वापसी चाहते हैं.
यह भी पढ़ें:...तो Rohit Sharma को टी20 में कप्तान बना देना चाहिए, Yuvraj Singh ने कहा
अब यह तो आप जानती हैं कि टी20 में फिलहाल क्रुणाल पंड्या और रवीदद्र जडेजा खेल रहे है. गांगुली बोले कि भारत जल्द ही टेस्ट सीरीज खेलेगा. ये मुकाबले अच्छी पिचों पर खेले जाएंगे और इन पिचों पर जरूरत से ज्यादा घुमाव नहीं होगा जैसा हमने पिछली श्रंखलाओं में देखा. भारतीय टीम किसी भी तरह की पिच पर एक अच्छी टीम है. वैसे इस साल भारतीय टीम का टी20 में प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन गांगुली परिणामों को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं. लेकिन उनका मानना है कि विराट कोहली को इस्तेमाल किए जाने वाले खिलाड़ियों पर पैनी नजर रखनी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगला टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में है और जल्द ही सलाह और फैसले दिए जाने की शुरुआत होगी.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
Promoted
पूर्व कप्तान ने कहा कि इन सबके बीच महत्वपूर्ण शख्स विराट कोहली हैं और उनके लिए अहम बात लंबे समय के लिए खुद को शांत रखना होगा.