विज्ञापन

'इस वजह से रोहित के प्रदर्शन से नियमितता चली गई', एरॉन फिंच का भारतीय दिग्गज को लेकर बड़ा बयान

IPL 2025: रोहित की बैटिंग शैली को लेकर हाल में खूब चर्चा हुई है, कई दिग्गजों ने बयान दिए हैं, लेकिन अब फिंच ने बात पते की कह दी है

'इस वजह से रोहित के प्रदर्शन से नियमितता चली गई', एरॉन फिंच का भारतीय दिग्गज को लेकर बड़ा बयान
Indian Premeir League: रोहित शर्मा की फाइल फोटो
नयी दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच का मानना है कि दिग्गज विराट कोहली के पास किसी भी युवा टी20 स्टार की तरह बेहतर स्ट्राइक-रेट से रन बनाने का कौशल है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम की संरचना ऐसी है कि उन्हें जोखिम मुक्त दृष्टिकोण अपना कर बड़ा स्कोर खड़ा करने पर ध्यान देना होगा. ऑस्ट्रेलिया को 2021 में टी20 विश्व चैंपियन बनाने वाले फिंच ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ी लगातार अधिक जोखिम भरा क्रिकेट खेल रहे हैं और इसकी एक खामी प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है. कोहली हालांकि 2023 में 140 और 2024 में 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाकर धीमी बल्लेबाजी करने का मिथक तोड़ने में सफल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:

PSL फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक! VIDEO देख आप भी हो जाएंगे आग बबूला

...तो विराट भी निरंतरता गंवा देंगे

क्या विराट कोहली को आरसीबी को पूरा फायदा दिलाने के लिए अपने खेल में बदलाव करने की जरूरत है, यह देखते हुए कि उनकी गेंदबाजी लाइनअप दूसरों की तरह प्रभावी नहीं दिख रही है?, इस पर पूर्व कप्तान ने   कहा, ‘मेरा सवाल यह है कि आप कोहली से (आईपीएल) सत्र में 700 या 800 रन देखना चाहते हैं या आप उनसे 400 रन से खुश रहेंगे? अगर आप कोहली से अधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की उम्मीद करेंगे तो उनकी निरंतरता में कमी आएगी.' फिंच ने आईपीएल के 18वें सत्र की शुरुआत से पहले कहा, ‘इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बहुत बड़ा बदलाव करने की जरूरत है. शायद यह गति को थोड़ा बदलने जैसा है. मुझे उससे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. और फिर आप ऐसे ही किसी व्यक्ति के इर्द-गिर्द अपनी टीम बनाना शुरू करते हैं.' फिंच ने माना कि टीमों के पावरप्ले ओवरों को लेकर खेल में काफी बदलाव आया है, लेकिन हर बल्लेबाज की ताकत अलग है.

'पिछले दो सत्रों में खेल बदल गया'

उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ उन खिलाड़ियों के बारे में नहीं है जो मैदान पर उतरते ही पहली गेंद से 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने की कोशिश करते है. मुझे लगता है कि एक ही टीम में सात बल्लेबाजों से ऐसा करने के लिए कहना अवास्तविक है. ऐसे में अगर चीजें ठीक नहीं रही तो आप हार जाते हैं.' फिंच बोले, ‘मुझे पता है कि पिछले दो सत्रों में खेल एक नए स्तर पर चला गया है, लेकिन आपको अभी भी मजबूत नींव तैयार करने की जरूरत होती है और आपको ऐसे खिलाड़ी चाहिये जो पारी के अंत तक लगातार स्ट्राइक बदलने और बल्लेबाजी करने में सक्षम हों.'

शुरुआती ओवरों में रोहित का छक्के लगाना ठीक

पूर्व कप्तान ने कहा, 'भारत के एकदिवसीय और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का आईपीएल स्ट्राइक रेट भी कोहली की तरह ही है, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से अधिक आक्रामक रवैये के साथ बल्लेबाजी की है.जब आप रोहित के प्रदर्शन को देखते हैं, तो उसके आस-पास मौजूद खिलाड़ियों पर नजर डालें. उसके पास एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसके आस-पास टीम बल्लेबाजी कर सकती है.ऐसे में उनके लिए शुरुआती ओवरों में ढेर सारे छक्के लगाना ठीक है. मुंबई इंडियंस की टीम में शीर्ष और मध्य क्रम में हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी है.' फिंच ने कहा, 'रोहित भारत के लिए यह जोखिम उठा सकते है क्योंकि टीम में उनके साथ कोहली भी है. रोहित ने आक्रामक रूख अपनाने का फैसला किया क्योकि विराट को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते है. उनके पास ऐसा खिलाड़ी है जो उनकी गलती को ठीक करने की क्षमता रखता है.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: