इसलिए कोई अपराध नहीं हैं हवाई शॉट खेलना, रोहित शर्मा ने कहा

इसलिए कोई अपराध नहीं हैं हवाई शॉट खेलना, रोहित शर्मा ने कहा

रोहित शर्मा की फाइल फोटो

मुंबई:

भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने कहा कि हवाई शाट्स खेलना कोई अपराध नहीं है और युवाओं को अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की छूट मिलनी चाहिए.  रोहित ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में शुरू किया लेकिन वह बाद में सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज बन गए. उन्होंने कहा, ‘बड़े शॉट खेलने में कोई बुराई नहीं है. जब हम छोटे थे , तब खूब लप्पे लगाते थे और हमें नेट्स से बाहर कर दिया जाता था क्योंकि आखिर में तो आप नतीजे चाहते हैं.' 

यह भी पढ़ें:  इस वजह जेम्स एंडरसन के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ना होगा बहुत ही मुश्किल

उन्होंने कहा ,‘यदि कोई खिलाड़ी हवाई शाट खेलकर भी आपको नतीजे दे रहा है तो उसमें कोई बुराई नहीं है. युवाओं को ऐसे शॉट खेलने की चाहत रहती है.  बल्लेबाजी करते समय हर कोई आकर्षक लगना चाहता है, लेकिन यह भी जरूरी है कि वे अपना स्वाभाविक खेल दिखाए.' रोहित ने कहा, ‘हमें इसका ध्यान रखना होगा कि ये गलतियां बारंबार नहीं हो. उसे ध्यान रखना होगा कि अगली बार कैसे खेलना है. शॉट खेलना कोई गुनाह नहीं है.


यह भी पढ़ें: लबुशाने और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी स्थिति में पहुंचाया

उन्होंने कहा ,‘यदि कोई खिलाड़ी अपने हुनर को लेकर आत्मविश्वास से ओत-प्रोत है तो मैं उसकी हौसलाअफजाई करूंगा. इन युवाओं पर बल्लेबाजी को लेकर कोई पाबंदियां नहीं होनी चाहिए. उन्हें खुलकर खेलने देना चाहिए. इसी तरह से वे नतीजे देंगे.' 

VIDEO:  पिंक बॉल बनने की कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने गत चैंपियन भारत की अंडर 19 टीम को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप के लिए शुभकामना भी दी