इसलिए अब ऋषभ पंत होंगे वर्ल्ड कप में दूसरे विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'तीन टीमों' का ऐलान

इसलिए अब ऋषभ पंत होंगे वर्ल्ड कप में दूसरे विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'तीन टीमों' का ऐलान

केएल राहुल को तीनों टीमों में जगह मिली है.

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने से भारत (#INDvAUS #INDvsAUS) में खेले जाने वाली पांच वनडे मैचों और दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्टरों ने तीन टीमों (Team India) का ऐलान किया है. इन टीमों के ऐलान से अब यह चर्चा करीब-करीब खत्म हो गई है कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में दूसरा विकेटकीपर कौन होगा. सेलेक्टरों ने टी20 टीम के ऐलान के अलावा शुरुआती दो वनडे के लिए अलग औक बाकी तीन मैचों के लिए अलग-अलग टीमों की घोषणा की है. रोहित शर्मा (#RohitSharma) और शिखर धवन (#ShikharDhawan) दोनों ही आराम नहीं ले रहे हैं. और ये सभी वनडे मैच खेलने के अलावा दोनों टी-20 मैच भी खेलेंगे. कुल मिलाकर राष्ट्रीय चयन समिति ने वर्ल्ड कप की प्लानिंग को देखते हुए बहुत ही संतुलित टीमें चुनी हैं, लेकिन एक खिलाड़ी या तो दुर्भाग्यशाली रहा, या फिर प्लानिंग में फिट नहीं हुआ. और यह बात क्रिकेटप्रेमियों को चौंका रही है. चलिए बारी-बारी से इन टीमों के बारे में जान लीजिए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टी20 मैचों के लिए टीम:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ  पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणालपंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मारकंडे

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली से हुई तुलना तो भड़क गया ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, बोला- 'वो कहां और मैं कहां...'


शुरुआती 2 वनडे मैचों के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केदार जाधव, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमसधोनी (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल और केएल राहुल


आखिरी 3 वनडे मैचों के लिए टीम:  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान) हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल और ऋषभ पंत 

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन टीमों के ऐलान के साथ ही यह साफ हो गया कि अब चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद एंड कंपनी ने वर्ल्ड कप के लिए कमोबश अंतिम टीम का चयन तय कर लिया है. और अगर कुछ बड़ा उलटफेर नहीं ही हुआ यही टीम इंग्लैंड में वर्ल्ड कप के लिए भेजी जाएगी. अजिंक्य रहाणे और दिनेश कार्तिक विश्व कप की प्लानिंग से बाहर हो गए हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा का एक भी टीम में चयन न होना चौंकाने वाली बात है.