विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2023

"इस वजह से नए उप-कप्तान की घोषणा नहीं हुई', पूर्व सेलेक्टर ने बताया कि कौन लेगा केएल राहुल की जगह

India vs Australia: सबा करीम ने कहा कि अगर शुरुआती दो टेस्ट मैचों के परिणाम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में होते, तो केएल राहुल को शायद ही इलेवन में जगह मिलती. केएल राहुल को भारत की जीत का फायदा मिल रहा है.

"इस वजह से नए उप-कप्तान की घोषणा नहीं हुई', पूर्व सेलेक्टर ने बताया कि कौन लेगा केएल राहुल की जगह
चयन समिति के पूर्व सदस्य रहे सबा करीम
नई दिल्ली:

पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए केएल राहुल को नयी सेलेक्शन कमेटी ने उप-कप्तान पद से हटाया, तो फैंस से लेकर पूर्व दिग्गजों के बीच विमर्श चल पड़ा कि नया उप-कप्तान कौन होना चाहिए. आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है, तो वहीं पूर्व दिग्गज और भी नामों की वकालत कर रहे हैं, लेकिन पूर्व सेलेक्टर रह चुके और विकेटकीपर सबा करीम ने अब वजह बतायी है कि आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए क्यों उप-कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया गया. साथ ही, करीम ने उस खिलाड़ी का नाम भी लिया, जो अगला उप-कप्तान बन सकता है. 

SPECIAL STORIES:

"अगर मैं उन्हें कॉल करूं तो 99% वे फोन नहीं उठाएंगे...विराट कोहली ने Dhoni को लेकर किया बड़ा खुलासा

video: "इस खिलाड़ी को बनाना चाहिए दोनों फौरमेटों में उप-कप्तान", हरभजन ने की जोरदार वकालत

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज शुरू होने से पहले ही खुद के चेहरे पर मुक्का जड़ दिया, चैपल ने उठाए तैयारी पर सवाल

करीम ने कहा कि आखिरी दो टेस्ट मैचों में नए उपकप्तान इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि सेलेक्शन कमेटी पिछले दिनों दुर्घटना में चोटिल हुए ऋषभ पंत की वापसी का इंतजार कर रही है. दुर्भाग्य से पंत करीब छह से आठ महीने के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं. और यह भी देखने वाली बात होगी कि वह इस साल भारत की धरती पर खेले जाने वाले विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट हो भी पाते हैं या नहीं. 

करीम ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि सच यह है कि उस पद के लिए जडेजा और पंत वास्तविक दावेदार हैं. अगर आप मेरे से पूछ रहे हैं, तो मैं कहूंगा कि उप-कप्तान पद के लिए जडेजा और पंत दो सबसे बड़े दावेदार हैं. हालांकि, जडेजा के साथ समस्या यह है कि उनके साथ चोट का मुद्दा नियमित अंतराल पर बना रहता है. वहीं, पंत को कभी कोई बड़ी चोट नहीं रही है, लेकिन दुर्भाग्य से वह मैदान के बाहर दुर्घटना में चोटिल हो गए. लेकिन इसे छोड़ दें, तो वह मैदान पर हमेशा फिट रहे हैं. 

करीम ने यह भी कहा कि वह उम्मीद नहीं करते कि उप-कप्तानी गंवाने वाले केएल राहुल को टीम से बाहर किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि संकेत बहुत ही साफ हैं कि केएल को इसलिए उप-कप्तानी गंवानी पड़ी क्योंकि वह हालिया समय में प्रदर्शन के पैमाने पर खरे नहीं उतरे हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें इलेवन से भी बाहर कर दिया जाएगा. साथ ही, यह भी साफ है कि आप तभी उप-कप्तान रहेंगे, जब आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे. राहुल को लाभ इसलिए मिल रहा है क्योंकि भारत जीत रहा है. अगर परिणाम उनके लिए उलट हो सकता था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब

* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: