इन वजहों से मोहम्मद आमिर और हैरिस सोहेल ने इंग्लैंड दौरे से नाम लिया वापस, 29 नाम घोषित

इस हफ्ते के शुरू में पीसीबी ने देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए यहां खिलाड़ियों के ट्रेनिंग शिविर को रद्द कर दिया था और उसने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से ऐसा कार्यक्रम बनाने को कहा है कि जिससे पाकिस्तानी टीम जून के शुरू में लंदन पहुंच जाये

इन वजहों से मोहम्मद आमिर और हैरिस सोहेल ने इंग्लैंड दौरे से   नाम लिया वापस, 29 नाम घोषित

पाकिस्तान को टी20 में मोहम्मद आमिर की कमी खलेगी

खास बातें

  • जून के आखिर में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी पाक टीम
  • पीसीबी ने की है 29 संभावितों की घोषणा
  • हैदर अली हैं संभावितो में नया चेहरा
लाहौर:

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरिस सोहेल इंग्लैंड के आगामी दौरे से हट गए हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड दौरे से हटने का फैसला लिया. जाहिर है दोनों ही पाकिस्तान के अहम खिलाड़ी हैं. और यह तो आप जानते ही हैं कि मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) पाकिस्तान के लिए अब सिर्फ टी20 संस्करण के लिए ही उपलब्ध हैं. पीसीबी ने दौरे के लिए 29 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘आमिर ने इसलिये हटने का फैसला किया क्योंकि वह अगस्त में अपने दूसरे बच्चे के जन्म पर यहां रहना चाहता है, जबकि हैरिस पारिवारिक कारणों से दौरे पर नहीं जा सकेंगे.' इसके अनुसार, ‘‘पाकिस्तान अगस्त और सितंबर में खेले जाने वाले तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये 28 खिलाड़ियों और 14 खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ को भेजेगा.'

इस हफ्ते के शुरू में बोर्ड ने देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए यहां खिलाड़ियों के ट्रेनिंग शिविर को रद्द कर दिया था और उसने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से ऐसा कार्यक्रम बनाने को कहा है कि जिससे पाकिस्तानी टीम जून के शुरू में लंदन पहुंच जाये जिसे पहले छह जुलाई को ब्रिटेन पहुंचना था. पीसीबी द्वारा दौरे के लिए  घोषित 29 नामों के बारे में जान लीजिए:


आबिद अली, फखर जमां, इमाम-उल-हक, शान मसूद, अजहर अली, बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, हैरिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद  हसनैन, नसीम शाह, शाहीन आफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमदाद  वसीम, काशि भट्टी, शादाब खान और यासिर शाह 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.