विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2020

इस वजह से राहुल और रोहित हैं विराट और एबी के मुकाबले कहीं डरावने बल्लेबाज, गंभीर ने कहा

IPL 2020: टीम इंडिया के पूर्व ओपन गौतम गंभीर बहुत ही कड़े समीक्षक हैं. किसी भी विषय पर बोलते हैं, पूरी साफगोई से अपनी बात कहते हैं. और अब उन्होंने राहुल और रोहित की तुलना एक मामले में विराट और एबीडि विलियर्स से कर दी है..

इस वजह से राहुल और रोहित हैं विराट और एबी के मुकाबले कहीं डरावने बल्लेबाज, गंभीर ने कहा
गौतम गंभीर ने एक नए विषय पर अपनी बात कही है
नई दिल्ली:

अब आप गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मनोदशा के बारे में जानते ही हैं. कोई बुरा माने या भला माने, लेकिन गौतम अपनी बात साफगोई और  दिल से कहते हैं. अब गंभीर ने कहा है कि केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ियों के सामने आना काफी डरावना होता है. गंभीर ने यह बात केएल राहुल (KL Rahul) के किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ  69 गेंदों पर 132 रन की प्रचंड पारी के बाद बाद कही. गंभीर ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) और एबीडि विलियर्स की तुलना में केएल राहुल और रोहित शर्मा कहीं खतरनाक  और डरावने बल्लेबाज हैं.  

यह भी पढ़ें: निधन के बाद पूर्व दिग्गज डीन जोन्स का Video हो रहा है खूब वायरल, स्टेडियम साफ करते दिखें..

गंभीर ने कहा कि केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना आसान नहीं है, जो कि पिच के दोनों तरफ ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं. और रोहित शर्मा पर भी कुछ यही बात लागू होती है. पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि रोहित और राहुल जैसे बल्लेबाज को रोकने के लिए किसी टीम के पास 3-5 प्लान होने चाहिए, जबकि एबी और विराट से दो प्लान के साथ निपटा जा सकता है. 

गंभीर ने कहा कि केएल राहुल उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक है, जो पिच के दोनों तरफ बेहतरीन अंदाज में शॉट खेल सकते हैं. रोहित के पास भी कुछ ऐसी ही क्लास है. मैं विराट से उनके हक का श्रेय नहीं ले रहा, लेकिन विराट लेग साइड पर ज्यादा खेलते हैं. गंभीर बोले कि जब राहुल अपने मूड में होते हैं, तो आप उन्हें गेंदबाजी नहीं कर सकते. आप उन्हें ज्यादा जगह नहीं दे सकते, फुल लेंथ बॉल नहीं डाल सकते क्योंकि केएल राहुल की भी रोहित की तरह बहुत ही व्यापक रेंज है. जब केएल राहुल मूड में हों, तो उन्हें रोकना असंभव सरीखा है.

यह भी पढ़ें: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की फाइनल इलेवन, जानिए किन खिलाड़ियों पर दांव लगा रहे दोनों कप्तान

गंभीर ने कहा कि जब वह कप्तान थे, तो किसी और अन्य खिलाड़ी के मुकाबले वह रोहित से डरते थे क्योंकि आपको उनके खिलाफ 4-5 योजनाएं बनानी पड़ती थीं, लेकिन ऐसा विराट और एबी के खिलाफ नहीं था. डिविलियर्स मिस्टर 360 हो सकते हैं, लेकिन वह शॉर्टपिच गेंदों के खिलाफ संघर्ष करते हैं. ऐसे में राहुल के खिलाफ गेंदबाजी एक बुरे स्वप्न की तरह है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: