इस वजह से कीवी पेसर एडम मिल्ने भारत दौरे से हुए बाहर, पाकिस्तान भी नहीं जाएंगे

इसके बाद आपसी सहमति से मिल्ने की जगह तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया जो टेस्ट टीम के साथ अभी पाकिस्तान में हैं.

इस वजह से कीवी पेसर एडम मिल्ने भारत दौरे से हुए बाहर, पाकिस्तान भी नहीं जाएंगे

न्यूजीलैंड के पेसर एडम मिल्ने

वेलिंगटन:

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने पर्याप्त तैयारी नहीं कर पाने के कारण भारत और पाकिस्तान के सीमित ओवरों के दौरे से हट गए हैं. मिल्ने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बावजूद भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में खेले थे लेकिन इसके बाद वह दिसंबर में फोर्ड ट्रॉफी के दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. वह इसके बाद वेलिंगटन फायरबर्ड्स की तरफ से सुपर स्मैश के पहले दो मैचों में खेले लेकिन पाकिस्तान और भारत के 16 दिनी दौरे में छह वनडे खेलने को बड़ा जोखिम माना गया.

इसके बाद आपसी सहमति से मिल्ने की जगह तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया जो टेस्ट टीम के साथ अभी पाकिस्तान में हैं. न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गैविन लार्सन ने कहा यह फैसला करना आसान नहीं था. 

उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में कहा, ‘एडम ने हमें अपनी चिंताओं से स्पष्ट तौर पर अवगत कराया. उससे बात करने के बाद हम ने सहमति जताई के लगातार तीन मैचों की दो एकनी श्रृंखलाओं में खेलने के लिए उनकी तैयारियां पर्याप्त नहीं हैं. हम उनकी ईमानदारी की सराहना करते हैं.' वनडे श्रृंखला में खेलने वाले खिलाड़ी चार जनवरी को पाकिस्तान रवाना होंगे. भारत के खिलाफ तीन एक दिवसीय और इतनी ही टी20 मैचों की श्रृंखला 18 जनवरी से शुरू होगी.


यह भी पढ़ें:

जानिए साल 2022 की भारतीय क्रिकेट जगत की 12 बड़ी घटनाओं के बारे में, विराट रहे सबसे ज्यादा हिट

मुस्कुरा रहे हैं ऋषभ पंत, डीडीसीए के डायरेक्टर ने दी भारतीय क्रिकेटर को लेकर बड़ी अपडेट

VIDEO: पंत की कार के एक्सीडेंट की वजह सामने आ गई है. चैनल सब्सक्राइब करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com