विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2020

इसलिए एमएस धोनी को सलमान खान से बड़ा सुपरस्टार मानते हैं केदार जाधव, लेकिन है अभी भी इस बात का मलाल

इसके बाद केदार (Kedar Jadhav) ने जवाब को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सलमान (salman Khan) और एमएस (MS Dhoni) के बीच किसी एक को चुनना ठीक ऐसा ही है, जैसे अपने माता-पिता में से किसी एक को चुनना. यह मेरे लिए बहुत ही मुश्किल बात है कि यह पूछा जाए कि आपको माता-पिता में से सबसे ज्यादा कौन पसंद है.

इसलिए एमएस धोनी को सलमान खान से बड़ा सुपरस्टार मानते हैं केदार जाधव, लेकिन है अभी भी इस बात का मलाल
केदार जाधव और एमएस धोनी
नई दिल्ली:

इन दिनों जब टीम इंडिया के बड़े-बड़े सितारे सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी बात कहने में व्यस्त हैं, तो भला केदार जाधव भला कैसे पीछे रहे. वीरवार को केदारजाधव (Kedar Jadhav) ने इंस्टाग्राम पर अपने पसंदीदा विषयों पर बात की, तो वहीं दोनों बताया कि सलमान खान और एमएस धोनी के बीच उनका पसंदीदा सुपरस्टार कौन है. केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने बताया कि उनके पसंदीदा सुपरस्टार एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं. बता नहीं आप जानते हैं या नहीं. और अगर नहीं जानते तो आपको बता देते हैं कि केदार जाधव सलमान खान (Salman Khan) के बहुत ही बड़े प्रशंसक हैं. और कई सार्वजनिक मंचों पर केदार ने इस बात का स्वीकार किया है, लेकिन यह भी सच है कि एमएस के लिए भी केदार के दिल में काफी जगह है. और यह जगह सलमान से ज्यादा है. यही वजह है कि केदार ने एमएस धोनी को सलमान से बड़ा सुपरस्टार माना है. 

केदार ने इंस्टाग्राम पर कहा कि मेरे लिए दोनों सुपरस्टार हैं. मेरे लिए दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है. जितनी भी क्रिकेट मैंने खेली, एमएस धोनी के कारण ही खेली, लेकिन माही भाई के कारण ही मैं सलमान खान से मिला. इसीलिए मैं सोचता हूं कि इसी वजह से माही भाई पहले नंबर पर रहेंगे और उसके बाद सलमान भाई

इसके बाद केदार ने जवाब को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सलमान और एमएस के बीच किसी एक को चुनना ठीक ऐसा ही है, जैसे अपने माता-पिता में से किसी एक को चुनना. यह मेरे लिए बहुत ही मुश्किल बात है कि यह पूछा जाए कि आपको माता-पिता में से सबसे ज्यादा कौन पसंद है. जाधव ने यह भी खुलासा किया कि बड़े होने के दौरान ज्यादातर लोगों की तरह वह भी सचिन तेंदुलकर की ओर देखते थे, लेकिन उन्हें हमेशा इस बात का मलाल रहेगा कि वह कभी सचिन के साथ ड्रेसिंग रूम साझा नहीं कर सके. 

VIDEO: विराट ने कुछ दिन पहले ही करियर को लकेर बड़ी बात कही थी. 

जाधव ने कहा कि में बच्चे से युवा होने के दौरान देश के 99 फीसदी लोगों के लिए मैं भी सचिन तेंदुलकर का प्रशंसक था, लेकिन मलाल यही रहेगा कि मैं कभी सचिन के साथ नहीं खेल सका
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: