
WTC final के लिए भारतीय इलेवन में जगह बनाने से चूक गए विकेटकीपर इशान किशन (ishan kishan) के दलीप ट्रॉफी में खेलने से इनकार को लेकर मीडिया में खासी चर्चा थी. क्रिकेटप्रेमी भी सोशल मीडिया पर हैरानी जता रहे थे कि अब जबकि वह पहला टेस्ट खेलने के मुहाने पर खड़े है. अगले महीने उन्हें विंडीज दौरे पर जाना है, तो ऐसे में वह कैसे दलीप ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर सकते हैं. बहरहाल, अब इसके पीछे उनका प्लान सामने आ गया है.
SPECIAL STORIES:
VIDEO: अजीब तरीके से आउट हुए हैरी ब्रूक, क्या हुआ, कैसे हुआ, कुछ पता नहीं चला
मिशेल स्टार्क हुए ड्रॉप, फैंस ने जतायी हैरानी, कप्तान कमिंस ने दी यह सफाई
इशान किशन और बाकी कुछ अनुबंधित खिलाड़ी अगले कुछ हफ्ते बेंगलुरु स्थित एनसीए (NCA) पहुंचेंगे. यहां ये खिलाड़ी पहले से ही तय स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. इस प्रोग्राम का लक्ष्य विंडीज दौरे से पहले खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से मजबूत और फिट बनाना है. इसके अलावा इससे पहले इशान किशन खुद के लिए आराम भी लेना चाह रहे थे. बता दें कि दो देशों की द्विपक्षीय सीरीज से पहले बीसीसीआई से अनुबंधित ऐसे खिलाड़ी जो घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं, उनका एनसीए पहुंचना अनिवार्य होता है.
Ishan Kishan opted out from the #DuleepTrophy @BCCI kindly take permission before selecting him in any team.
— Mr.Professor 🜃 (@iMrProfessor) June 17, 2023
What a downfall of Indian cricket. pic.twitter.com/vMFPz4GVat
विंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू हो रहा है. और इस दौरे में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. रोहित शर्मा के विंडीज के लिे 3 जुलाई को रवाना होने की उम्मीद है. इसका मतलब यह है कि रोहित बाद में खेले जाने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम ले सकते हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं