विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2022

बीसीसीआई ने चोटिल चाहर की जगह वॉशिंगटन को टीम में चुना, तो इस वजह से फैंस ने लिया बीसीसीआई को निशाने पर

India vs South Africa 2nd ODI: शुक्रवार को दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल होकर बाहर हुए, तो बीसीसीआई वॉशिंगटन सुंदर को टीम में ले लिया, लेकिन फैंस को यह निर्णय पसंद नहीं आया.

बीसीसीआई ने चोटिल चाहर की जगह वॉशिंगटन को टीम में चुना, तो इस वजह से फैंस ने लिया बीसीसीआई को निशाने पर
वॉशिंगटन सुंदर का टीम में आना एक वर्ग को पंसद नहीं आया
नई दिल्ली:

शुक्रवार को भारतीय टीम को तब एक और झटक लगा, जब दीपक चाहर (Deepak Chahar is ruled out) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाकी दो मैचों से बाहर हो गए. चाहर को यह चोट भले ही ज्यादा गंभीर न हो लेकिन यह देखते हुए मामला गंभीर हो जाता है क्योंकि वह विश्व कप के स्टैंडबायी खिलाड़ियों में हैं. अब चयनकर्ताओं ने उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर की टीम में लिया है, लेकिन यह फैसला भारतीय फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. और नतीजा यह रहा कि सोशल मीडिया पर बीसीसीआई निशाने पर आ गया. पहले ही कमेंट से आपको बोर्ड को ट्रोल करने की वजह भी समझ में आ गयी होगी.

SPECIAL STORIES: 

मोहम्मद रिजवान का सुपर रिकॉर्ड, टी20 इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज, अब बाबर पर टिकी नजर

कभी बाबर, तो कभी रिजवान, दोनों ने विराट और रोहित दोनों को दी इस स्पेशल रिकॉर्ड लिए चुनौती

"इंडिया ने हमें रिस्पेक्ट देना शुरू कर दिया है...." रमीज राजा ने भारतीय टीम को लेकर कही बड़ी बात

देखिए ये भाई साहब क्या कह रहे हैं

सुंदर का रिकॉर्ड ऐसा रहा है, तो ताने तो कसेंगे फैंस

ऐसे कमेंटों की भरमार है

अब बीसीसीआई करे भी तो क्या करे

मीम्स की संख्या भी खासी है. एक नमूना देखिए

यह भी पढ़ें:

पाक बल्लेबाज ने किया था रोज 150 छक्के जड़ने का दावा, सोशल मीडिया पर इस बात के लिए उड़ रहा जमकर मजाक

'यह वजह बतायी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान से मिली हार के लिए

' रोहित शर्मा ने पर्थ से शेयर की Video, ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें


&

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com