
हाल ही में इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले उदीयमान और आतिशी बल्लेबाज ऋषभ पंत का दिग्गज राहुल द्रविड़ ने जमकर समथर्न किया है. राहुल ने कहा है कि पंत में खेल के लंबे फॉर्मेट में खेलना का टेम्प्रामेंट और अलग-अलग अंदाज में बल्लेबाजी करने की क्षमता है. भारत ए के लिए हाल ही में किए गए प्रदर्शन का इनाम ऋषभ को मिला है, और सेलेक्टरों ने दिल्ली के इस विकेटकीपर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले शुरुआती तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह दी है. अपनी बैटिंग के चलते 'द वॉल' के नाम से मशहूर हुए राहुल द्रविड़ का यह बयान पंत द्वारा उनक दिए गए चैलेंज को भेदने के बाद आया है.
सारे उत्तराखंडवासियों को, @RishabPant777 को दोनों को हार्दिक बधाई। कितना अच्छा होता यदि आज ये दिन देखने के लिए ऋषभ के पिता, जिन्होंने अपने जीवन की सारी पूंजी लगाकर के ऋषभ पंत को देश के लिए तैयार किया, वो जिंदा होते। खैर वो जहां भी हैं, उनकी आत्मा अपने बेटे को आज भारतीय क्रिकेट... pic.twitter.com/62c6qfylRz
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 19, 2018
द्रविड़ ने कहा कि ऋषभ ने दिखाया है कि वह अलग तरह से बल्लेबाजी कर सकता है. उसके पास अलग तरीक से बैटिंग करने की योग्यता है. अंडर-19 के समय में भी पंत के कोच रहे द्रविड़ ने कहा कि पंत लंबे फॉर्मेट में भी तेजी से रन बना सकता है, लेकिन जो बात पंत को खास बनाती है, वह है पंत की मैच के हालात को पढ़ने के काबीलियत. राहुल बोले कि वह हमेशा ही भविष्य में एक अटैकिंग बल्लेबाज होने जा रहा है, लेकिन लंबी अवधि वाले मैचों के लिए हालात को बढ़ने की जरुरत होती है. मुझे खुशी है कि उसे टेस्ट टीम में चुना गया है. उम्मीद करता हूं कि यहां से पंत मिले मौकों को भुनाते हुए अपने करियर को और ऊपर ले जाएगा.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ऋषभ पंत को लिखा शानदार मैसेज, तो कुछ ऐसे मिला जवाब
द्रविड़ ने कहा कि तीन-चार पारियां ऐसी रहीं, जिसमें पंत ने दिखाया कि वह अलग-अलग अंदाज में बैटिंग कर सकता है. सभी जानते हैं कि वह किस अंदाज में बल्लेबाजी करता है. जब साल 2017-18 रणजी सेशन में उसने 900 से ज्यादा रन बाए, तो उसका स्ट्राइक-रेट सौ से भी ऊपर का था. कुछ ऐसा ही अंदाज हमने आईपीएल में भी देखा. लेकिन अच्छी बात यह रही कि भारत ए के इंग्लैंड दौरे में पंत का अलग-अलग चुनौतीपूर्ण हालात में खुद को साबित करना रहा. अब देखने की बात यह है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट पर द्रविड़ के बयान का कितना असर होता है. साहा के चोटिल होने के बाद दिनेश कार्तिक को टेस्ट सीरीज में पहला विकेटकीपर चुना है. अब टीम मैनेजमेंट की राय पंत को लेकर कितनी जल्द बदलती है, यह देखने की बात होगी. वहीं, द्रविड़ ने खुलासा किया कि कैसे पंत भारत ए के इंग्लैंड दौरे में उनके दिए चैलेंज पर खरा उतरे
VIDEO: कुछ दिन पहले ही एनडीटीवी ने ऋषभ पंत और ईशान किशन से बात की थी.
द्रविड़ ने कहा इंग्लैंड दौरे में मैंने पंत को मैच के हालात के हिसाब से बैटिंग करने का चैलेंज दिया था. वनडे ट्राई सीरीज में जब वह आखिरी विशेषज्ञ बल्लेबाज बचा था, तो ऐसे में उसने बहुत ही अहम नाबाद 64 रन की पारी खेली. वहीं, विंडीज ए के खिलाफ पंत ने जयंत यादव के साथ 100 रन की साझेदारी निभाई.और उसने दिए चैलेंज पर खरा उतरते हुए साबित किया कि वह अलग-अलग मौके पर हालात के हिसाब से बैटिंग कर सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं