
बीसीसीआई द्वारा हाल ही में चयन समिति को बर्खास्त करने के बाद अब करोड़ों फैंस की नजरें इस पर लगी हैं कि बोर्ड की अगली राष्ट्रीय चयन समिति में कौन-कौन जगह बना पाता है. बीसीसीआई ने शुक्रवार को ही अगली चयन समिति के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. एप्पलीकेशन भेजने की आखिरी तारीख नवंबर 28 है. बहरहाल, बोर्ड के वेबसाइट पर विज्ञापन देने के साथ ही बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा से इस पद के लिए आवेदन करने की अपील की.
यह भी पढ़ें:
“सेमिफाइनल खेलना भी एक उपलब्धि माना जा सकता है”, टीम इंडिया का ये सीनियर प्लेयर आया बैकफुट पर
इस टी20 पेसर का भविष्य भी अब अधर में, टीम हार्दिक के लिए एडजस्ट करना मुश्किल हो रहा
एक प्रशंसक ने आकाश को ट्वीट करते हुए लिखा आप सभी पहलू और तमाम बातों का #आकाशवाणी में जिक्र करते रहते हो. आप इन बातों को लागू कर सकते हो और और बेहतर टीम में चयन में मदद कर सकते हो. बहरहाल, चोपड़ा ने अपने चाहने वाली की इस अपील को ठुकरा दिया. आकाश ने जवाब देते हुए इस जिम्मेदारी को किनी दिन हासिल करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान होगा, लेकिन इस समय नहीं है. यह मेरे लिए नहीं है.
It will be an honour to get this responsibility someday. But not right now. Not for me https://t.co/NfnwmLpA6y
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 19, 2022
बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले ही महीने बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद कहा था कि नयी चयन समिति का गठन किया जाएगा. साथ ही, उन्होंने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) के गठन की भी बात कही थी, जो राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नियुक्ति की प्रक्रिया को देखेगी. शाह ने यह भी कहा था कि सीएसी सीएसी एक साल के बाद चयनकर्ताओं के काम की समीक्षा करेगी और इनके प्रदर्शन के बारे में अपनी रिपोर्ट बोर्ड को देगी. बहरहाल, बीसीसीआई ने नई चयन समिति के लिए काफी व्यापक शर्तें रखी हैं, जिसका जिक्र फॉर्म में किया गया है.
यह भी पढ़ें:
"लेफ्ट आर्म नहीं भी है तो क्या.......", ज़हीर खान ने उमरान मलिक को लेकर दिया बड़ा बयान
'ये दो क्रिकेटर भाई भारत को जीता चुके हैं वर्ल्ड कप, गरीबी से तय किया शोहरत तक का सफर
' कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड दौरे के लक्ष्य को लेकर किया साफ, बोले कि...
VIDEO: BCCI ने Chetan Sharma की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त किया, बाकी video देखेन के लिए चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं