विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2022

चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने दिया केएल राहुल को कप्तान बनाने पर बड़ा बयान

SA vs IND: वनडे कप्तानी की कैप अब केएल राहुल के सिर पर आ बैठी है, जो जनवरी 16 से होने जा रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे.

चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने दिया केएल राहुल को कप्तान बनाने पर बड़ा बयान
IND vs SA: भारतीय चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा
नयी दिल्ली:

South Africa vs India: भारतीय क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रही है. पिछले एक महीने के भीतर ही कुछ हैरान करने वाली चीजें हुयी हैं, तो उनकी जगह नए पन्ने जुड़ रहे हैं. इसी कड़ी में ऐसा लगता है कि अब  भाग्य रूपी करवट केएल राहुल की तरफ बैठता दिखायी पड़ रहा है. विराट के वनडे कप्तान से हटने के बाद रोहित भी सीरीज में खेलने की पोजीशन में नहीं रहे, तो वनडे कप्तानी की कैप अब केएल राहुल के सिर पर आ बैठी है, जो जनवरी 16 से होने जा रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, जबि सीमर जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. यह वह बात है, जिसकी कल्पना एक महीने पहले तक न करोड़ों भारतीय प्रशंसकों ने की थी और न ही विराट कोहली की, लेकिन भाग्य और हालात कब किसे क्या दिला दें, यह कोई नहीं कह सकता. 

यह भी पढ़ें:  द्रविड़ ने बदला अपना मिजाज, सेंचुरियन में जीत के बाद लगाए ठुमके, फैन्स भी चौंके, देखें Video

केएल राहुल को क्या भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है, इस पर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा था निश्चित तौर पर हम वर्तमान में केएल राहुल की तरफ देख रहे हैं. केएल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तीनों फौरमेटों में खेल रहे हैं. उनके पास कप्तानी क अनुभव है. उन्होंने बतौर कप्तान अपने गुणों को आईपीएल में साबित कर दिया है और हम चयकनर्ता कुछ ऐसा ही सोचते हैं. 

यह भी पढ़ें:  क्या धवन को पता था कि वे अफ्रीका में जरूर खेलेंगे, इस VIDEO से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है

चीफ सेलेक्टर के इस बयान से साफ है कि अब बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट के भविष्य को रोहित और विराट से आगे की ओर देख रहा है. बोर्ड ने एक तरह से विराट और रोहित दोनों को ही यह मैसेज दे दिया कि अगर ये दोनों भी भारतीय क्रिकेट के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो भी भारतीय क्रिकेट को अब केएल राहुल के कंधों पर रखकर आगे ले जाया जाएगा. और इससे  यह भी मैसेज है कि एक बार को यह भी हो सकता है कि अगर साल 2023 में भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में रोहित एक बार को उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो भारत की कप्तानी के लिए केएल राहुल तैयार हैं. 

VIDEO: IPL से जुड़ने को लेकर हरभजन सिंह ने NDTV से कही यह बात...'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com