
वेस्टइंडीज के वजनी क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवॉल (Rahkeem Cornwall) ने जब करीब दो साल पहले किंगस्टन में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया, तो क्रिकेट जगत एक बार को हैरान रह गया. और हैरानी की वजह थी तब करीब 25 साल के रहे रहकीम (Rahkeem Cornwall) का वजन, लेकिन इस गेंदबाज-कम-ऑलराउंडर ने अभी तक खेले तीन मैचों में 13 विकेट चटकाकर अपने वजन का शानदार अंदाज में परिचय दिया, तो अब एक बार फिर से उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ही प्रैक्टिस मैच में दिखाया कि उनमें कितना ज्यादा वजन है!
एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव गांगुली की हालत स्थिर, प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया
Watch Rahkeem Cornwall take one of his 5 wickets for the #MenInMaroon today! #BANvWI pic.twitter.com/9bQA0oJbib
— Windies Cricket (@windiescricket) January 30, 2021
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इलेवन के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे तीन दिनी अभ्यास मैच के दूसरे दिन मेजबान बल्लेबाजों पर रहकीम कॉर्नवॉल का वजन मेजबान बल्लेबाजों पर बहुत ही ज्यादा भारी पड़ा! कॉर्नवॉल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 16.4 ओवरों में 30 रन देकर पांच विकेट लेकर सीरीज से पहले बांग्लादेश के बल्लेबाजों को ट्रेलर दिखाते हुए बता कि वह उनके खिलाफ अच्छी तरह से तैयारी कर लें.
रहाणे ने टीम की जर्सी देकर जीता था दिल अब खुद लियोन ने कही दिल जीतने वाली बात
5 OF THE BEST!
— Windies Cricket (@windiescricket) January 30, 2021
Rahkeem Cornwall closes out the BCB XI's innings with some superb spin bowling!
BCB XI finish on 160! WI lead by 97 runs
Jomel Warrican also came to the party, picking up 3 quick wickets #MenInMaroon #BANvWI pic.twitter.com/3kDduiGE1g
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी भारी हैं रहकीम कॉर्नवॉल
बता दें कि रहकीम कॉर्नवॉल अपने करियर में अभी तक 65 प्रथमश्रेणी मैचों में भी अपना वजन दिखाया है! रहकीम ने खेले जा रहे मैच से पहले तक इन मैचों में 310 विकेट चटकाए हैं. और तीन सौ विकेटों का अनुभव कोई कम अनुभव नहीं होता. इनमें उन्होंने पांरी में पांच विकेट 19 बार और मैच में दस विकेट 4 बार लिए हैं. कुल मिलाकर सीरीज से पहले रहकीम ने मेजबान बल्लेबाजों को ट्रेलर दिखा दिया है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं